अक्टूबर 2023 में टाटा कारों पर वेटिंग पीरियड – नेक्सन, पंच, अल्ट्रोज़, हैरियर, सफारी

tata safari facelift-36

अक्टूबर 2023 में टाटा कारों पर वेटिंग 12 हफ्ते तक पहुँच गई है और पंच सीएनजी पर सबसे ज्यादा 12 हफ्ते की वेटिंग है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी दमदार कारों की एक लंबी रेंज के लिए जानी जाती है और देश में इनकी काफी डिमांड भी है। इस वक्त कंपनी टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, पंच, नेक्सन, हैरियर, सफारी, नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी सहित डीजल-पेट्रोल और सीएनजी मॉडलों की एक लंबी सीरीज की बिक्री करती है। इन्हें देश में बड़े पैमाने पर पसंद किया जा रहा है।

हाल ही में कंपनी ने नेक्सन फेसलिफ्ट, नेक्सन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट, हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। इन्हें एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं। भारतीय कार बाजार लंबी प्रतीक्षा अवधि की बेड़ियों से जकड़ा हुआ है और इसका कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान है। हालाँकि टाटा मोटर्स अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने में काफी सक्रिय रही है।

टाटा मोटर्स की नेक्सन फेसलिफ्ट पर वेरिएंट के आधार पर 6-8 सप्ताह की वेटिंग के साथ उपलब्ध है। टाटा नेक्सन पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध है। वही टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट पर 4 हफ्ते की वेटिंग है, जबकि सीएनजी वेरिएंट की डिलीवरी के लिए 12 हफ्ते तक का इंतजार करना होगा।

tata nexon_-7

टाटा मॉडल वेटिंग पीरियड
नेक्सन फेसलिफ्ट 6-8 हफ्ते
पंच पेट्रोल 4 हफ्ते तक
पंच सीएनजी 12 हफ्ते तक
अल्ट्रोज़ सीएनजी 4 हफ्ते तक
अल्ट्रोज़ डीजल 6 हफ्ते तक
टियागो पेट्रोल 4 हफ्ते तक
टियागो सीएनजी 8 हफ्ते तक
हैरिअर 6-8 हफ्ते
सफारी 6-8 हफ्ते

वहीं टियागो सीएनजी वेटिंग पीरियड के मामले में बहुत पीछे नहीं है और ग्राहकों को समय पर डिलीवरी पाने के लिए 8 हफ्ते पहले ही इस हैचबैक को बुक करना होगा। वहीं दूसरी ओर अल्ट्रोज़ सीएनजी, पंच पेट्रोल और टियागो पेट्रोल पर 4 सप्ताह तक की प्रतीक्षा अवधि है।

हैरियर और सफारी के लिए अक्टूबर में प्रतीक्षा अवधि 6 सप्ताह से लेकर 8 सप्ताह तक है। टाटा की प्रमुख जोड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किए गए हैं और उनमें अंदर और बाहर कई बदलाव हैं। हैरानी की बात यह है कि अल्ट्रोज़ डीजल की प्रतीक्षा अवधि इसके पेट्रोल और सीएनजी समकक्षों की तुलना में 6 हफ्ते की है।

tata harrier-10

इस लेख में उल्लिखित प्रतीक्षा अवधि कई कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है जैसे स्टॉक उपलब्धता, स्थान, वैरिएंट की पसंद और बहुत कुछ। हमारा सुझाव है कि आप विस्तृत जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाएँ। टाटा मोटर्स भविष्य में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।