फरवरी 2023 में टाटा कारों की कीमतें 25,000 रूपए तक बढ़ीं – टियागो, पंच, नेक्सन, सफारी

tata harrier_-2

फरवरी 2023 में टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है और टाटा हैरियर और सफारी की कीमतों में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है

टाटा मोटर्स वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले कार ब्रांडों में से एक है और कंपनी भविष्य में कई नई कारों को लॉन्च करेगी। भारतीय कार निर्माता ने हाल ही में भारत में एक प्रमुख मूल्य वृद्धि की घोषणा की है और यहाँ नई कीमतों के बारे में जानकारी दी गई है। यह वृद्धि 1 फरवरी 2023 से लागू है और यह सभी ICE और CNG मॉडल लाइनअप में है, लेकिन इसमें इसके इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल नहीं हैं।

टाटा मोटर्स ने कहा है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी बढ़ती लागत के साथ-साथ नियामक परिवर्तनों के कारण बढ़ी हुई लागत को ध्यान में रखते हुए की गई है। भारत में नई टाटा टियागो की कीमत अब 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है, जबकि रेंज-टॉपिंग वैरिएंट की कीमत अब 7.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। सभी वेरिएंट की कीमत में न्यूनतम 9,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

दूसरी ओर टाटा टिगोर की कीमत अब 6.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और इसे तीन पावरट्रेन विकल्पों – पेट्रोल, ईवी और सीएनजी के साथ पेश किया गया है। 15,000 रुपये की कीमत में बढ़ोतरी के बाद कार के रेंज टॉपिंग वैरिएंट की कीमत 8.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

tiago NRG cng

मॉडल  नई कीमतें कीमतों में वृद्धि
टाटा टियागो 5.54 लाख रूपए से लेकर 7.70 लाख रूपए 9,000 रूपए से लेकर 15,000 रूपए तक
टाटा टिगोर 6.20 लाख रूपए से लेकर 8.90 लाख रूपए 12,000 रूपए से लेकर 15,000 रूपए तक
टाटा टियागो NRG 6.62 लाख रूपए से लेकर 7.95 लाख रूपए 10,000 रूपए से लेकर 15,000 रूपए तक
टाटा अल्ट्रोज़ 6.45 लाख रूपए से लेकर 10.40 लाख रूपए 10,000 रूपए से लेकर 15,000 रूपए तक
टाटा पंच 6 लाख रूपए से लेकर 9.47 लाख रूपए 3,000 रूपए से लेकर 10,000 रूपए तक
टाटा नेक्सन 7.80 लाख रूपए से लेकर 14.30 लाख रूपए  5,000 रूपए से लेकर 17,000 रूपए तक 
टाटा हैरियर 15 लाख रूपए से लेकर 22.60 लाख रूपए 25,000 रूपए
टाटा सफारी  15.65 लाख रूपए से लेकर 24.01 लाख रूपए  20,000 रूपए 

इसी तरह टियागो एनआरजी की कीमत में भी 10,000 रूपए से लेकर 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है और अब इसकी कीमत 6.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है, जो 7.95 लाख रूपए तक जाती है। दूसरी ओर टाटा अल्ट्रोज़ ​​और टाटा पंच अब आपके द्वारा चुने गए संस्करण के आधार पर क्रमशः 15,000 रुपये और 10,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं।

वहीं टाटा नेक्सन एसयूवी बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है और इसकी कीमत में 5,000 रूपए से लेकर 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। अब टाटा नेक्सन का बेस पेट्रोल वैरिएंट 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होता है, जो टॉप वैरिएंट डीजल के लिए 14.30 लाख रूपए तक जाता है।

tata nexon-19

वहीं टाटा हैरियर और सफारी वर्तमान में ब्रांड के लाइन-अप में प्रीमियम फ्लैगशिप पेशकश हैं और इनकी कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। टाटा हैरियर की कीमत अब 15 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 22.60 लाख रूपए तक जाती है। वहीं टाटा सफारी की कीमत 15.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल ऑटोमैटिक के लिए 24.01 लाख रूपए तक जाती है।