इस महीनें 45,000 रूपए की छूट के साथ खरीदें टाटा कारें – टियागो से लेकर हैरियर तक

tata harrier-7

टाटा मोटर्स फेस्टिव सीजन को देखते हुए इस महीने अपनी कारों पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 45,000 रूपए तक की आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है

भारत में फेस्टिव सीजन का आगाज हो गया है और इसे ध्यान में रखते हुए भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। कंपनी अक्टूबर 2022 में ज्यादा से ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करने के लिए अपनी लाइन-अप में शामिल चुनिंदा कारों की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है।

टाटा मोटर्स का यह फेस्टिव ऑफर टियागो, टिगोर सीएनजी, टिगोर, हैरियर और सफारी पर लागू है, जिसके तहत खरीददारों के लिए टाटा कारों की खरीद पर एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और कॉर्पोरेट लाभ की पेशकश की जा रही है, जो कि 31 अक्टूबर तक मान्य होगी। हालाँकि कंपनी का यह ऑफर अल्ट्रोज़, नेक्सन, पंच, नेक्सन इलेक्ट्रिक और टिगोर इलेक्ट्रिक पर नहीं है।

टाटा मोटर्स की सबसे किफायती पेशकश टाटा टियागो की बात करें तो इस कार की खरीद पर कुल मिलाकर 23,000 रुपए तक के लाभ की पेशकश की जा रही है, जिसके तहत 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। इस हैचबैक के सभी वेरिएंट पर 3,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी लागू हैं।

tata tiago 4 lakh milestoneहालांकि टियागो सीएनजी पर कोई छूट नहीं है और यह अपने पेट्रोल-संचालित कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर के साथ अपने पावरट्रेन विकल्प और फीचर्स को साझा करती है। टियागो की तरह टाटा टिगोर पर भी कुल 23,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट और सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट शामिल है।

यह कॉम्पैक्ट सेडान 86 बीएचपी की पावर वाले 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं, जबकि सीएनजी वर्जन को 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन (70 एचपी की पावर और 95 एनएम का टॉर्क) द्वारा संचालित किया जाता है।

tata safari_-2इस महीने टाटा हैरियर की खरीद पर कुल मिलाकर 45,000 रुपए तक का लाभ उपलब्ध है, जिसमें 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। हाल ही में कंपनी ने XMS और XMAS वेरिएंट के साथ के हैरियर रेंज का भी विस्तार किया है और यह एसयूवी 170 बीएचपी वाले 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ पेश किया जाता है।

वहीं टाटा सफारी की खरीद पर भी इस महीने 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। कंपनी ने हैरियर की तरह ही सफारी के भी XMS और XMAS वेरिएंट को पेश किया गया है। टाटा सफारी मूलतः हैरियर का ही तीन पंक्ति वाला एडिशन है और अपना प्लेटफार्म और पावरट्रेन हैरियर के साथ साझा करती है।