Safety bubbles के साथ Tata कारें हो रही हैं डिलीवर

tata cars delivery with safety bubbles

टाटा मोटर्स सुरक्षा बुलबुले का उपयोग कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डिलीवरी का इंतजार कर रहे वाहन गलती से दूषित न हों

भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस ने केवल लोगों को ही नहीं बल्कि कार निर्माताओं को सुरक्षा के लिए एलर्ट कर दिया है। इसलिए कंपनिय़ां इससे बचाव के लिए हर संभव तरीके अपना रही हैं, जिसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी शामिल है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने सुरक्षा की दृष्टि से एक कदम और आगे बढाते हुए अपनी कारों की डिलीवरी प्लास्टिक के एक सेफ्टी बबल के साथ शुरू की है।

इसे लेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) का मानाना है कि बैक्टीरिया और वायरस से बचने के लिए कंपनी की ओर से उठाया जा रहा यह एक अतिरिक्त कदम है। इसके पहले भी कंपनी ने स्वच्छता प्रक्रिया के माध्यम से अपनी कारों को ग्राहकों तक पहुँचाने का प्रयास करती रही है।

जैसा कि नाम से पता चलता है, सेफ्टी बबल मूल रूप से कार के चारों ओर लिपटी हुई एक पारदर्शी आवरण के साथ एक प्लास्टिक बुलबुला है। सेफ्टी बबल को टाटा मोटर्स की पहल के कारमाइज़र द्वारा शुरू किया गया है, जिसे अगस्त 2020 में वापस लॉन्च किया गया था। इस पहल में वाहनों की सफाई और स्वच्छता को भी शामिल किया गया है, साथ ही ग्राहकों की डिलीवरी के समय सीधे शारीरिक संपर्क को कम करने के उपायों की कोशिश की गई है।

tata cars delivery with safety bubbles-2

टाटा मोटर्स देश में हेल्थ क्राइसिस की शुरूआत से ही काफी सावधान रही है और वह भारत सरकार के साथ कदमताल करते हुए इससे लड़ने में अपना योगदान दे रही है। कंपनी ने हेल्थ क्राइसिस में जरूरत मंदों को खाना पहुंचाने और हर संभव मदद करने का प्रयास किया था।

बता दें कि टाटा मोटर्स 2020 में पहली तिमाही में ज्यादा व्यस्त रही है, जिसमे न केवल पूरी लाइन अप को BS6 मानदंडों में अपडेट किया गया है बल्कि कुछ नई कारों को भी लॉन्च किया गया है। इनमें टियागो, टिगोर और नेक्सॉन जैसी फेसलिफ्ट मॉडल रहीं, जबकि आल न्यू Altroz ​​और Nexon EV को भी लॉन्च किया गया।

tata cars delivery with safety bubbles-3

टाटा मोटर्स इस साल हैरियर पर बेस्ड नई 7-सीटर एसयूवी टाटा ग्रेविटास को भी लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमे देरी हुई है। अब इस नई एसयूवी को साल 2021 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अल्ट्रोज़ टर्बो-पेट्रोल और ऑल-न्यू HBX माइक्रो-एसयूवी को भी लॉन्च करने की योजना बनाई है।