Tata अगस्त 2020 डिस्काउंट ऑफर – Tiago, Nexon, Harrier से Tigor तक

tata nexon

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में टाटा टियागो, टाटा टिगोर, टाटा हैरियर और नेक्सन की खरीद पर करीब 1 लाख रूपए तक की छूट की पेशकश की है

फिलहाल टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी दमदार वापसी की है और मारूति सुजुकी, हुंडई के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनकर उभरी है। इस कंपनी ने बिक्री के मामले में न केवल अपनी प्रमुख कॉम्पिटेटर महिन्द्रा को पछाड़ दिया बल्कि किआ, रेनो, टोयोटा, होंडा और फोर्ड भी इससे पीछे रही।

टाटा मोटर्स ने जुलाई 2020 में 43.2 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ करीब 15,000 यूनिट की बिक्री की है और बाजार में इसकी हिस्सेदारी 7.6 प्रतिशत हो गई। यह सभी निर्माताओं में से दूसरी सबसे बड़ी वृद्धि थी। यह ब्रांड अपनी इसी गति को इस महीने भी बनाए रखने के लिए अपनी कारों की खरीद पर कई आकर्षक छूट दे रही है। आइए जानते हैं टाटा की किस कार पर कितनी छूट मिल रही हैः

अगस्त 2020 में टाटा मोटर्स टाटा नेक्सन की खरीद पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट नेक्सन के डीजल मॉडल पर उपलब्ध है, जबकि पेट्रोल मॉडल पर केवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा। नेक्सन भारत में मूलरूप से मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू के मुकाबले है।

tata Tiago

इस तरह टाटा टियागो की खरीद पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस कार के साथ 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है, जबकि टाटा टिगोर पर भी 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5,000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रु का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

टाटा मोटर्स ने अगस्त महीने के लिए टाटा हैरियर बीएस-6 ऑटोमेटिक मॉडल की खरीद पर इस समय सबसे ज्यादा 1 लाख रुपए की छूट दे रही है, जबकि बाकी वेरिएंट्स की खरीद पर 80,000 रुपए तक बचाया जा सकता है, जिसमें 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं।

Harrier

टाटा हैरियर के डार्क एडिशन की खरीद पर खऱीददार 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें कॉर्पोरेट और एक्सचेंज बोनस दोनों शामिल हैं। टाटा ने इस साल भारत में ऑल-न्यू अल्ट्रोज़ के साथ बी2 सेगमेंट हैचबैक की शुरुआत की थी, लेकिन इस कार की खरीद पर किसी तरह की स्कीम की पेशकश नहीं की जा रही है। कंपनी इस फेस्टिव सीजन के आस-पास ग्रेविटास और माइक्रो एसयूवी एचबीएक्स को लॉन्च कर सकती है।