टाटा अल्ट्रोज नए ब्लू ओपल रंग के साथ डीलरशिप पर आई नज़र

tata-altroz-new-opel-blue-1

टाटा अल्ट्रोज़ को डीलरशिप पर नए ओपल ब्लू रंग के साथ देखा गया है, हालांकि इसके अलावा इसमें किसी अन्य बदलाव की उम्मीद नहीं है

टाटा मोटर्स समय-समय में देश में नई कारों को लॉन्च करने या मौजूदा मॉडलों के नए एडिशन को पेश करने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में नेक्सन, नेक्सन ईवी, सफारी, हैरियर और अल्ट्रोज के डॉर्क एडिशन को लॉन्च किया था, तो वहीं कल टाटा ने पंच, सफारी, नेक्सन और हैरियर के काजीरंगा एडिशन को लॉन्च किया है।

इसके अलावा टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक के साथ एक नए कलर विकल्प को पेश करने की योजना बना रही है। दरअसल हाल ही में अल्ट्रोज की एक नई यूनिट को देखा गया है, जो ब्लू कलर शेड में है। माना जा रहा है कि यह यह कलर वेरिएंट भी जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस कलर शेड को ओपल ब्लू नाम दिए जानें की संभावना है।

वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज को हाई-स्ट्रीट गोल्ड, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, कॉस्मो डार्क, हार्बर ब्लू और एवेन्यू व्हाइट जैसे कलर विकल्पों में बेचा जाता है और यह नया शेड शामिल होने पर इसकी संख्या एक और बढ़ जाएगी। कॉस्मो डार्क विकल्प केवल डार्क एडिशन ट्रिम्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जबकि हाई-स्ट्रीट गोल्ड और हार्बर ब्लू विकल्प टॉप स्पेक एक्सएम प्लस वेरिएंट के साथ उपलब्ध हैं।tata-altroz-new-opel-blueटाटा अल्ट्रोज को इस एक्सटीरियर पेंट स्कीम के अलावा अन्य कोई बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है। इस तरह यह कार सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एम्बिएंट लाइटिंग, रेन सेंसिंग वाइपर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हरमन का साउंड सिस्टम और 7.0-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई प्रीमियम फीचर्स के साथ लैस है।

अल्ट्रोज के विभिन्न वेरिएंट्स के साथ फैक्ट्री-फीटेड कस्टमाइज़ेशन का विकल्प भी दिया गया है और यह एक 5-स्टार रेटेड सुरक्षित कार भी है, जिसे सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स आदि मिलता है।

टाटा अल्ट्रोज को 1.2-लीटर पेट्रोल (86पीएस/ 113एनएम), 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110 पीएस/ 140 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (90पीएस/ 200एनएम) के साथ 3 इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है। भारत में टाटा टाटा अल्ट्रोज़ का मुकाबला हुंडई आई20, फॉक्सवैगन पोलो, होंडा जैज और मारूति सुजुकी बलेनो जैसी कारों से है।