टाटा अल्ट्रोज़ स्पोर्ट ऑटो एक्सपो में मचाएगी धूम, मिलेगा 120 पीएस की पावर वाला टर्बो इंजन

Tata Altroz XE+

टाटा अल्ट्रोज स्पोर्ट को कथित तौर पर नेक्सन में ड्यूटी कर रहा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है

टाटा मोटर्स अगले सप्ताह 2023 ऑटो एक्सपो में अल्ट्रोज़ स्पोर्ट का वैश्विक प्रीमियर कर सकती है, जिसका दावा हाल ही में सामने एक आई मीडिया रिपोर्ट में किया जा रहा है। टाटा मोटर्स पहले से ही भारत में इस प्रीमियम प्रीमियम हैचबैक के आई-टर्बो वर्जन की बिक्री करती है, जिसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि 110 पीएस की पावर विकसित करता है।

इस प्रकार आगामी टाटा अल्ट्रोल स्पोर्ट ज्यादा पावरफुल होगी, क्योंकि इसमें टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी वाला 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसे संभवतः नेक्सन की तरह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और इसका मुकाबला हुंडई i20 एन लाइन से होगा।

चूंकि यह आई-टर्बो से ज्यादा पावरफुल होने वाली है, इसलिए इसके शॉर्प भी होने की उम्मीद है। चूंकि i20 एन लाइन उचित मैनुअल ट्रांसमिशन की पेशकश नहीं करती है। लिहाजा अल्ट्रोज़ स्पोर्ट परफार्मेंस की चाह रखने वाले उत्साही लोगों की जरूरत का पूरा लाभ उठा सकती है, हालांकि कथित तौर पर इसमें 6-स्पीड एएमटी नहीं होगा।

दूसरी ओर हुंडई आई20 एन लाइन में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। इसके साथ ही इसमें रेग्यूलर अल्ट्रोज से अलग करने के लिए कई विजुअल और इंटीरियर अपग्रेड होने की उम्मीद है, जबकि कंपनी शायद कुछ मैकेनिक अपग्रेड भी कर सकती है।

टाटा अल्ट्रोज स्पोर्ट में कंट्रास्ट रेड ब्रेक कॉलिपर्स, नए कलर स्कीम, स्पोर्टियर केबिन अपडेट्स, नए डिजाइन वाला अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर में नई स्पोर्ट बैजिंग आदि मिल सकती है। टाटा इस आगामी मोटरिंग शो में पंच ईवी के निकट-उत्पादन वर्जन को भी शोकेस कर सकती है, जो इस कार को एक दमदार व नई पेशकश बनाने में मदद कर सकता है।

इसके साथ ही टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो में फेसलिफ्टेड हैरियर और सफारी को भी पेश कर सकती है, जिसे ADAS जैसी नई सुविधाओं के साथ एक्सटीरीयर व इंटीरियर में कुछ अपडेट मिल सकता है। कंपनी यहाँ टाटा अविन्या और कर्व कॉन्सेप्ट्स भी पेश करेगी, जिनकी शुरूआत पिछले साल हुई थी।