सितम्बर 2020 में Tata Altroz की बिक्री में हुई 20% की वृद्धि

tata-altroz 1

टाटा अल्ट्रोज़ ने पिछले महीने 20 प्रतिशत मासिक वृद्धि के साथ-साथ 5,952 इकाइयों की बिक्री की, जो अगस्त में 4,951 यूनिट थी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल की शुरूआत में टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) को लॉन्च किया था और इस प्रीमियम हैचबैक को को भारत में अच्छा फीडबैक मिल रहा है। भारत में इस प्रीमियम हैचबैक का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई एलीट i20, फॉक्सवैगन पोलो, टोयोटा ग्लैंज़ा और होंडा जैज़ से है। हालांकि हेल्थ क्राइसिस के बीच कारों की बिक्री में गिरावट देखी गई, लेकिन अब उद्योग पूरी तरह से रिकवरी के रास्ते पर है।

टाटा मोटर्स ने सितंबर 2020 में, अल्ट्रोज़ की कुल 5,952 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि अगस्त 2020 में 4,951 यूनिट थी। इस तरह अल्ट्रोज ने मासिक आधार पर बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह पांच सीटर पिछले महीने भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा यात्री कार बनी।

अल्ट्रोज़ को पावर देने के लिए 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है। दोनों पावरट्रेन केवल पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए हैं, जिसमें गैसोलीन मोटर 6,000 आरपीएम पर 86 पीएस की अधिकतम पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 एनएम पीक टॉर्क विकसित करता है।

tata altroz-4

दूसरी ओर डीजल इंजन 4,000 आरपीएम पर 90 पीएस की अधिकतम पावर और 1,250-3,000 आरपीएम पर 200 एनएम टॉर्क को उत्पन करता है। कंपनी जल्द ही टाटा अल्ट्रोज़ के साथ ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का टर्बोचार्ज्ड एडिशन भारत में लॉन्च करने जा रही है और यह मोटर कंपनी की बिक्री में काफी मदद करेगा।

कीमत की बात करें तो एंट्री-लेवल XE पेट्रोल 5.43 लाख रुपये, XZ अर्बन पेट्रोल ट्रिम 7.88 लाख (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रुपये है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमतें XE वेरिएंट के लिए 6.99 लाख और रेंज टॉपिंग एक्सजेड अर्बन डीजल (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) के लिए 9.09 लाख रुपये तक जाती है। हाल ही में बेस ट्रिम को छोड़कर डीजल रेंज में 40,000 रूपए की वृद्धि हुई है।

यह प्रीमियम हैच कंपनी के नए ALFA प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित की गई है और आगामी टाटा HBX को भी इसी प्लेटफार्म पर विकसित किया जाएगा। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिला है। कार 3,990 मिमी लंबी, 1,755 मिमी चौड़ी और 1,523 मिमी की ऊंची है। कार का व्हृलबैस 2,501 मिमी है, जबकि 165 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है और इसका बूटस्पेस 345 लीटर है।