फरवरी 2021 में Tata Altroz ​​की बिक्री में 143 फीसदी की हुई वृद्धि

Tata Altroz Turbo

फरवरी 2021 में टाटा मोटर्स ने टाटा अल्ट्रोज़ की 6,832 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 143.48 प्रतिशत की भारी वृद्धि है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की लोकप्रियता पिछले साल के मध्य से भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रही है और फरवरी 2021 में कंपनी ने लगभग 9 वर्षों में अपने पूरे बिक्री रेंज में मजबूत बिक्री वृद्धि के साथ अपने उच्चतम बिक्री के आंकड़े दर्ज किए है। ब्रांड की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) की बिक्री भी प्रभावशाली रही है, इसे पिछले साल की शुरूआत में लॉन्च किया गया था।

टाटा मोटर्स ने फरवरी 2021 में टाटा अल्ट्रोज की कुल मिलाकर 6,832 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि सालाना आधार पर 143.48 प्रतिशत की भारी वृद्धि है, क्योंकि कंपनी ने पिछले साल फरवरी 2020 में इस कार की 2,806 यूनिट की बिक्री की थी। इस तरह समय के साथ अल्ट्रोज की लोकप्रियता में भी इजाफा हो रहा है।

हालांकि अल्ट्रोज की बिक्री में मासिक आधार पर 7.4 प्रतिशत की गिरावट आई है, क्योंकि जनवरी 2021 में इस प्रीमियम हैच की 7,378 यूनिट बेची गई थी। इस साल जनवरी के अंत में टाटा मोटर्स ने एक नई शुरुआत की थी, जिसमें अल्ट्रोज़ का आई-टर्बो वैरिएंट भी शामिल है।

Tata Altroz Turbo-2

टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो में कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 5,500 आरपीएम पर 110 PS की अधिकतम पावर और 1,500-5,500 आरपीएम पर 140 NM का अधिकतम टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन अल्ट्रोज़ NA पेट्रोल इंजन की तुलना में 28 प्रतिशत ज्यादा पावर और 24 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार केवल 13 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

इसके अलावा अल्ट्रोज पहले से दो इंजन विकल्प में उपलब्ध हैं, जिसमें एक 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन शामिल है जो 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन है जो 90 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, जो कि 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

tata altroz-4

टाटा अल्ट्रोज़ में बहुत सारी प्रीमियम सुविधाएँ हैं, जिसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (7-इंच TFT स्क्रीन और एनालॉग स्पीडो के साथ), क्रूज़ कंट्रोल, पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम, मूड लाइटिंग, IRA कनेक्टेड कार टेक आदि के लिए इंटीग्रेटेड बटन के साथ बॉटम स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल है।

वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज़ की कीमत 5.69 लाख रूपए से लेकर 9.45 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है, जो कि इस कीमत में उपलब्ध भारत की सबसे सुरक्षित कार भी है। टाटा मोटर्स अल्ट्रोज़ (Altroz ​​EV) के इलेक्ट्रिक एडिशन पर भी काम कर रही है और इसकी 2021 के दौरान भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।