भारत में Tata Altroz की बिक्री एक साल में 50,000 यूनिट के पार

Tata Altroz

रेंज का विस्तार करने के लिए, टाटा ने हाल ही में अल्ट्रोज़ के iTurbo संस्करण को पेश किया और यह 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल द्वारा संचालित है जो 110 पीएस की पावर विकसित करता है

हाल ही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) के iTurbo एडिशन को भारत में लॉन्च किया है। इस असवर पर कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि कंपनी ने एक साल में अल्ट्रोज की 50,000 से अधिक यूनिट को बेच दिया है। आईटर्बो एडिशन के साथ अल्ट्रोज़ अब हुंडई i20 की प्रमुख कॉम्पिटेटर भी बन गई है।

आपको बता दें कि दिसंबर 2020 के अंत तक अल्ट्रोज़ की कुल बिक्री 47,076 यूनिट थी, जिसमें 44,427 यूनिट पेट्रोल के लिए, जबकि 2,649 यूनिट डीजल वेरिएंट के लिए रही। इस तरह इस कार की औसतन हर महीने लगभग 4,000 यूनिट की बिक्री हुई है, जिसके कारण एक साल के भीतर ही इस कार की बिक्री 50,000 यूनिट को पार कर गई है।

अल्ट्रोज़ टर्बो-पेट्रोल के लॉन्च के साथ कंपनी को यह भरोसा है कि अब इसकी बिक्री में मासिक आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी और इससे भारतीय हैचबैक सेगमेंट में ब्रांड को अपनी बाजार हिस्सेदारी में सुधार करने में मदद मिलेगी।

टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा कि हमें इस बात पर खुशी है कि वित्त वर्ष 2021 में इसके परिचय के साथ, हैचबैक सेगमेंट में हमारी बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2015 की तुलना में 5.4 प्रतिशत बढ़ गई है और हमने प्रीमियम हैच सेगमेंट में 17 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया है। हमें विश्वास है कि नई अल्ट्रोज़ रेंज भारतीय ग्राहक की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगी।

खरीददारों के लिए अल्ट्रोज़ अब 86 HP वाले 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 90 HP वाले 1.5-लीटर डीजल और 110 PS वाले 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। अभी तक यह प्रीमियम हैचबैक केवल मैनुअल रूप में उपलब्ध है।

नए टॉप-स्पेक XZ+ वेरिएंट की शुरुआत के साथ अल्ट्रोज़ के कुल 16 एडिशन हैं, जिनमें से उपरोक्त इंजन विकल्प और 7 ट्रिम लेवल शामिल हैं। अलट्रोज भारत में 5 सेफ्टी रेटिंग के साथ सबसे मजबूत कारों में से भी एक है और इसे दो फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑटो हेडलैंप, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, इंजन इम्मोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर व कैमरा तथा हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम मिले हैं।