जनवरी 2021 में Tata Altroz की बिक्री में हुई 63 प्रतिशत की भारी वृद्धि

Tata Altroz Turbo

पिछले महीने टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज़ की 7,378 यूनिट की बिक्री है, जो कि सालाना आधार पर 63.77 प्रतिशत की वृद्धि है

कैलेंडर वर्ष 2020 टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए शानदार रहा है और कंपनी ने अपनी बिक्री में 2 से तीन अंको तक की वृद्धि देखी है। कंपनी ने नए साल में भी अपनी यह गति बरकरार रखते हुए एक बार फिर से दमदार बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल के 13,000 यूनिट के मुकाबले इस साल जनवरी में 26,980 यूनिट रही।

अगर टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में शामिल प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ की बिक्री की बात की जाए तो जनवरी 2021 में इस कार की कुल 7,378 यूनिट बेची गई है, जो कि अब तक की इस कार के लिए सबसे ज्यादा होने वाली मासिक बिक्री है। इस तरह इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर 63.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि जनवरी 2020 में केवल 4,505 यूनिट थी।

इसके पहले दिसंबर 2020 में भी अल्ट्रोज़ की कुल 6,600 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 11.79 प्रतिशत की वृद्धि है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के आई-टर्बो वेरिएंट को भी लॉन्च किया है, जिसके कारण कंपनी को आने वाले महीनों में और भी ज्यादा बिक्री की उम्मीद है।

tata altroz-4

दिलचस्प बात यह है कि भारत में वाहन सुरक्षा के बारे में बढ़ती जागरूकता के साथ खरीदारों के बीच टाटा की कारों की मांग में वृद्धि देखी जा रही है। 2020 में, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में अल्ट्रोज़ को एडल्ट के लिए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग और चाइल्ड के लिए 3-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इस तरह यह कार भारत में सबसे सुरक्षित हैचबैक भी है।

भारत में टाटा अल्ट्रोज ​​तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो क्रमशः 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन है, जो 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। तीसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 110 पीएस की पावर और 140 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करता है।

Tata Altroz Turbo-2

 

सभी तीनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सिंगल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध हैं, जबकि एक नए डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को विकसित किया जा रहा है, जिसके इस साल के अंत में केवल टर्बो-पेट्रोल एडिशन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.69 लाख रूपए से 9.45 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है और यह मारुति बलेनो, हुंडई i20, फॉक्सवैगन पोलो और होंडा जैज के मुकाबले है।