टाटा अल्ट्रोज का रेसर और सीएनजी वेरिएंट भारत में इसी साल होगा लॉन्च

tata-altroz-racer_.jpg

टाटा अल्ट्रोज ​​​​रेसर 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है जो नेक्सन में 120 पीएस की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

टाटा मोटर्स ने साल 2020 में अल्ट्रोज ​​के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में प्रवेश किया था और बाजार में आने के बाद से ही यह मॉडल देश में कार निर्माता के लिए अच्छी मात्रा में बिक्री के आकड़े दर्ज कर रहा है। कंपनी अपनी बिक्री को और बढ़ावा देने के लिए इस साल इस प्रीमियम हैचबैक के दो प्रमुख एडिशन को लाने की योजना बना रही है, जिसमें टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी और अल्ट्रोज़ रेसर शामिल है।

ये दोनों वेरिएंट ब्रांड को अल्ट्रोज के पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद करेगी और खरीददारों के एक बड़े वर्ग को आकर्षित करने में सहायक होगी। आपको बता दें कि दोनों मॉडलों को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और ये लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही है। नीचे आपको इन दोनों वेरिएंट के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।

1. टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी

टाटा अल्ट्रोज 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है और खबरों की मानें तो इसी साल इसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएजी किट को जोड़ा जाएगा। सीएनजी मोड में यह इंजन 77 पीएस की पावर और 95 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

tata altroz cng-3

दिलचस्प बात यह है कि मॉडल में एक नया डुअल सिलेंडर सेटअप है और प्रत्येक सिलेंडर की क्षमता 30 लीटर है। यह अपनी सीरीज में पहली कार है, जिसमें लीकेज डिटेक्शन तकनीक के साथ सिंगल एडवांस्ड ईसीयू (इंजन कंट्रोल यूनिट) और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी है। यह सीएनजी हैच तेज रिफ्यूलिंग, फ्यूल के बीच ऑटो स्विच और मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर जैसे फीचर्स के साथ आएगी।

2. टाटा अल्ट्रोज़ रेसर

भारत में लॉन्च होने पर टाटा अल्ट्रोज रेसर का मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से होगा। आई20 एन लाइन 118 बीएचपी वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसे 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। वहीं अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल मोटर से पावर प्राप्त करेगा, जो कि 5,500 आरपीएम पर 120 पीएस की पावर और 4,000-1,750 आरपीएम पर 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा।

tata altroz racer-3

यह टर्बो-पेट्रोल यूनिट नेक्सन सबकॉम्पैक्ट मॉडल लाइनअप पर उपलब्ध है। इस प्रीमियम हैचबैक के रेसर एडिशन को फीचर्स के रूप में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेन्टीलेटेड सीटें, वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, कंट्रास्ट स्ट्रिप्स के साथ लेदर सीट और 6 एयरबैग आदि दिए जाएंगे।