Tata Altroz की कीमत में हुई 15,000 रुपए तक की वृद्धि

Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज के पेट्रोल वेरिएंट के कीमत 5.44 लाख से लेकर 7.89 लाख रूपए है, जबकि डीजल वेरिएंट की शुरूआत 6.99 लाख रूपए से होती है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी प्रीमियम ऑल न्यू टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया था। इस हैचबैक को 5.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब टाटा मोटर्स ने इस कार की कीमत में वृद्धि की है। कंपनी ने अल्ट्रोज की कीमत को करीब 15,000 रुपये तक बढ़ा दिया है।

इस तरह अल्ट्रोज़ के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत की शुरूआत 5.44 लाख रूपए से होती है। 15,000 रूपए की यह वृद्धि अल्ट्रोज़ के XE, XM, XT और XZ के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर लागू होती है, XE डीजल वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की तरह 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन अल्ट्रोज़ डीजल के XM, XT और XZ वैरिएंट में 15,000 रूपए की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा टाटा ने कार रेंज-टॉपिंग XZ (O) ट्रिम के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट की कीमतों में 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा कार में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही टाटा ने अल्ट्रोज़ के मिड-स्पेक XT वेरिएंट में ऑटो-क्लाइमेट कंट्रोल दिया था।

Tata Altroz Petrol (Old Price) Petrol (New Price)
XE Rs. 5,29,000 Rs. 5,44,000
XE RHYTM Rs. 5,54,000 Rs. 5,70,000
XM Rs. 6,15,000 Rs. 6,30,000
XM STYLE Rs. 6,49,000 Rs. 6,64,000
XM RHYTM Rs. 6,54,000 Rs. 6,69,000
XM RHYTM + STYLE Rs. 6,79,000 Rs. 6,94,000
XT Rs. 6,84,000 Rs. 6,99,000
XT LUXE Rs. 7,23,000 Rs. 7,38,000
XZ Rs. 7,44,000 Rs. 7,59,000
XZ OPTIONAL Rs. 7,69,000 Rs. 7,75,000
XZ URBAN Rs. 7,74,000 Rs. 7,89,000

अल्ट्रोज को पहले की तरह एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड वेरिएंट को कस्टमाइज पैक जैसे- स्टाइल, अर्बन, रिदम और लक्स के साथ पेश किया जाना जारी है, जिसमें वैरिएंट के आधार पर इक्वीपमेंट और फीचर पैक मिले हैं। अल्ट्रोज का पेट्रोल वेरिएंट भारत में अपने सेगमेंट में पेट्रोल वर्जन के साथ उपलब्ध सबसे सस्ती प्रीमियम हैचबैक भी है।

अल्ट्रोज के मुकाबले बलेनो पेट्रोल मैनुअल की कीमत 5.64 लाख रूपए से लेकर 7.90 लाख रुपये है, जबकि ग्लैंजा और i20 को क्रमशः 7.01 लाख रूपए से लेकर 7.64 लाख रुपये और 6.50 लाख रूपए से लेकर 8.31 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी आने वाले दिनों में अल्ट्रोज़ के लिए एक ऑटोमेटिक एडिशन पर भी कार्य कर रही है।

Tata Altroz Diesel (Old Price) Diesel (New Price)
XE Rs. 6,99,000 Rs. 6,99,000
XE RHYTM Rs. 7,24,000 Rs. 7,27,000
XM Rs. 7,75,000 Rs. 7,90,000
XM STYLE Rs. 8,09,000 Rs. 8,24,000
XM RHYTM Rs. 8,14,000 Rs. 8,29,000
XM RHYTM + STYLE Rs. 8,39,000 Rs. 8,54,000
XT Rs. 8,44,000 Rs. 8,59,000
XT LUXE Rs. 8,83,000 Rs. 8,98,000
XZ Rs. 9,04,000 Rs. 9,19,000
XZ OPTIONAL Rs. 9,29,000 Rs. 9,35,000
XZ URBAN Rs. 9,34,000 Rs. 9,49,000

टाटा अल्ट्रोज़ 3,990 मिमी लम्बी, 1,755 मिमी चौड़ी, 1,523 मिमी ऊँची है और इसका व्हीलबेस 2,501 मिमी है। इसमें 165 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 345 लीटर का बूटस्पेस है। इसमें ABS, EBD, डुअल एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, वॉइस अलर्ट वॉर्निंग और जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

बता दें कि फिलहाल प्रीमियम हैचबैक स्पेस में अल्ट्रोज़, मारुति बलेनो (Maruti Baleno), हुंडई आई20 (Hyundai i20) और टोयोटा ग्लैन्जा (Toyota Glanza) ​​का दबदबा है, जबकि इस सेगमेंट में जल्द ही अपडेटेड होंडा जैज (Honda Jazz) की भी एंट्री होने वाली है।