भारत में टाटा अल्ट्रोज ईवी इस साल के अंत तक होगी लॉन्च

tata altroz ev-2

टाटा अल्ट्रोज ईवी के इस साल के अंत से पहले बिक्री पर जाने की उम्मीद है और इसमें लगभग 300 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ-साथ कई प्रीमियम फीचर्स होंगे

टाटा मोटर्स अगले कुछ सालों में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की एक सीरीज को लॉन्च करने की योजना को साथ लेकर चल रही है और हाल ही में कंपनी ने देश में दो नए इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट वर्जन का अनावरण किया है, जिनका नाम कर्व और अविन्या है। इनके उत्पादन अवतार को भारत में 2024-2025 में लॉन्च किए जानें की उम्मीद है।

इससे पहले कार निर्माता ने 2020 ऑटो एक्सपो में सिएरा कॉन्सेप्ट को भी प्रदर्शित किया था, जिसके आने वाले सालों में लॉन्च होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि निर्माता इस साल के अंत से पहले भारत में अल्ट्रोज़ हैचबैक के आल इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करेगी। टाटा अल्ट्रोज़ ईवी को 2020 ऑटो एक्सपो में प्री-प्रोडक्शन रूप में प्रदर्शित किया गया था और इसके 2020 के अंत से पहले बिक्री पर जाने की उम्मीद थी।

हालाँकि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है। हालाँकि अब जबकि भारतीय कार बाजार रिकवरी की राह पर है, इसलिए सभी लंबित कार लॉन्च हो रही हैं। ईवी बाजार बहुत छोटा है, इसलिए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च की तुलना में काफी धीमी है। हालांकि हमारे देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लगातार बढ़ रही है और टाटा मोटर्स इस क्षेत्र में अपनी बढ़त बनाए रखना चाहती है।

tata altroz ev

टाटा मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में अल्ट्रोज़ ईवी के प्री-प्रोडक्शन मॉडल को प्रदर्शित किया था। तब इसके साथ एक बार चार्ज होने पर 250 किमी से 300 किमी की रेंज का दावा था, हालाँकि इसके तकनीकी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया था। उम्मीद है कि निर्माता इसके साथ नेक्सन ईवी के बराबर रेंज की पेशकश करेगी, वहीं इसमें रेग्यूलर मॉडल की तरह फीचर्स मिलेंगे।

टाटा अल्ट्रोज को फीचर्स के रूप में एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (7-इंच MID के साथ), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Zconnect कनेक्टेड कार टेक आदि मिलेंगे। वहीं सेफ्टी के लिए कार को छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग कैमरा, टीपीएमएस, एबीएस के साथ ईबीडी आदि मिलने की उम्मीद है।

tata altroz ev2

टाटा अल्ट्रोज़ ईवी लॉन्च होने पर भारत में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में टिगोर ईवी और नेक्सन ईवी के बीच में स्तिथ होगी, जिसकी अनुमानित शुरुआती कीमत लगभग 12-13 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी। लॉन्च होने के बाद इसका भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं होगा। खबरों की मानें तो कंपनी भारत नेक्सन ईवी मैक्स की तर्ज पर टिगोर ईवी मैक्स को ल़ॉन्च करेगी, जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर्स और बढ़ी हुई रेंज होगी।