टाटा अल्ट्रोज़ डुअल क्लच ऑटोमैटिक भारत में 21 मार्च को होगी लॉन्च

Tata Altroz DCA

टाटा अल्ट्रोज़ में डुअल क्लच ऑटोमैटिक की सुविधा केवल 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन (86 पीएस की पावर /113 एनएम का टॉर्क) के साथ उपलब्ध होगी

टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अल्ट्रोज़ रेंज का विस्तार करने वाली है और जल्द ही इस प्रीमियम हैचबैक के ऑटोमेटिक वेरिएंट को देश में लॉन्च करेगी। इसके पहले इस कार को देश में 2020 की शुरुआत में पेश किया गया था और यह एक लोकप्रिय कार बनकर उभरी है। भारत में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई i20 और होंडा जैज़ जैसी कारों से है।

वास्तव में टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के ऑटोमैटिक वेरिएंट को डीसीए (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) का नाम दिया है और इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो गई हैं, जिसकी टोकन राशि 21,000 रूपए रखी गई है। बुकिंग की यह राशि रिफंडेबल भी है। यह वेरिएंट एक नए ओपेरा ब्लू के साथ उपलब्ध होगी, जबकि इसे डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट और हार्बर ब्लू कलर के साथ डार्क कलर भी मिलेगा।

वर्तमान में अल्ट्रोज़ रेंज को 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, रेवोटॉर्क डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है, जिसमें पहला यूनिट 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को केवल पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा।Tata-Altroz-automatic-teasedटाटा अल्ट्रोज डीसीए को फीचर्स के रूप में कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, 16-इंच के अलॉय व्हील, हरमन ऑडियो, दिशा-निर्देशों के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, प्रोजेक्टर हेडलैंप और कॉर्नरिंग लैंप आदि मिलेगा।

वास्तव में टाटा अल्ट्रोज़ एटी XT, XZ और XZ+ के साथ कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इस तरह इसे भी वही सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो संबंधित वेरिएंट को मिलती हैं। उम्मीद है कि ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमत रेग्यूलर वेरिएंट की तुलना में 1 लाख रूपए से 1.3 लाख रूपए  ज्यादा होगी। वर्तमान में अल्ट्रोज़ की कीमत 5.99 लाख रूपए से लेकर 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक जाती है।tata-altroz-new-opel-blue-1बता दें कि टाटा अल्ट्रोज़ को ब्रांड के नए एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (ALFA) आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया है और यह भारत में उपलब्ध उन सबसे सस्ती 5-सीटर कारों में से एक है, जिसे मजबूत बिल्ड क्वालिटी और दमदार इंटीरियर मिलता है और यह ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग द्वारा सम्मानित है।