टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी भारतीय बाजार में कल होगी लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

tata altroz cng-3

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी को इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और अब यह लॉन्च के लिए तैयार है

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज सीएनजी को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी इसे कल यानी 19 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में आयोजित हुए 2023 ऑटो एक्स्पो में कंपनी ने अपनी दो सीएनजी कारों को प्रदर्शित किया था और इसमें पंच सीएनजी और अल्ट्रोज सीएनजी शामिल थी। कंपनी सबसे पहले अल्ट्रोज सीएनजी को लॉन्च करने जा रही है।

अल्ट्रोज़ सीएनजी एक डुअल-सिलेंडर सेटअप के साथ आएगी जिसमें सीएनजी सिलेंडर बूट फ्लोर के नीचे लगाए गए हैं ताकि बूट स्पेस को ऑप्टिमाइज किया जा सके। बड़े पैमाने पर 60 लीटर सीएनजी टैंक के बजाय, अल्ट्रोज़ सीएनजी में दो 30 लीटर सीएनजी टैंक मिलेंगे। व्यवस्थित रूप से प्लेस किए गए सिलेंडरों की वजह से अल्ट्रोज सीएनजी का बूट स्पेस 200 लीटर से अधिक होने की संभावना है।

वहीं इसके फ्यूल टैंक की क्षमता पेट्रोल के लिए 37 लीटर और सीएनजी के लिए 60 लीटर है। टाटा मोटर्स ने बेहतर सुरक्षा के लिए थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन, लीक डिटेक्शन फीचर और आग से बचाव के उपकरण भी इसमें लगाए हैं। इंजन की बात करें तो अल्ट्रोज़ सीएनजी पहले से मौजूद 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होगी। पेट्रोल मोड में यह इंजन 86 एचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

tata altroz cng-6

वहीं सीएनजी मोड में यह इंजन 6,000 rpm पर 77 एचपी की पावर और 3,500 rpm पर 97 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करेगा। टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी 26km/kg तक का संभावित माइलेज दे सकती है। कंपनी अल्ट्रोज़ सीएनजी में LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7 इंच Harman टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स ऑफर करती है।

इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स, 16 इंच के ड्यूल टोन एलॉय व्हील दिए जाएंगे। साथ ही इसमें 6 एयरबैग के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी ऑफर किए गए हैं। कंपनी ने इसमें सिंगल एडवांस्ड ईसीयू और सीएनजी के साथ डायरेक्ट स्टार्ट जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी दिए हैं।

tata altroz cng-5

टाटा अल्ट्रोज़ और पंच के सीएनजी वेरिएंट की कीमत इसके पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये अधिक हो सकती है। वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज़ पेट्रोल एमटी की कीमत 6.45 लाख रुपये से लेकर 9.1 लाख रुपये है, जबकि पंच एमटी की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 8.87 लाख रुपये तक है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला बलेनो सीएनजी से होगा।