भारत में Tata Altroz टर्बो-पेट्रोल जनवरी 2021 में होगी लॉन्च

tata-altroz 1

टाटा अल्ट्रोज़ को जल्द ही 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो 110 पीएस अधिकतम शक्ति और 140 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करेगा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल की शुरूआत में अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को लॉन्च किया था। इस कार को भारत में खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे 13 जनवरी 2021 को पेश किया जा सकता है।

हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पूष्टि होना बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी की शुरूआत में इसका खुलासा कर देगी। बता दें कि वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है और इसे अब एक नए गियरबॉक्स विकल्प में लाया जा रहा है।

कंपनी इस कार को एक्सटी, एक्सटी (O), एक्सजेड व एक्सजेड (O) में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन टॉप वेरिएंट को टर्बो इंजन ऑप्शन मिल सकता है। कंपनी इस वेरिएंट को नेक्सन में उपलब्ध नये ब्लू कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है, जिसे टेक्टोनिक ब्लू का नाम दिया गया है।

पावर देने के लिए इस प्रीमियम हैचबैक को 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जबकि अल्ट्रोज़ को 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन को टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ पेश किया जाएगा। कार का यह इंजन कंपनी की प्रमुख एसयूवी टाटा नेक्सन में भी ड्यूटी पर है जो 110 hp की पावर और 140 Nm का टॉर्क विकसित करती है।

टाटा मोटर्स ने टाटा अल्ट्रोज की कीमतें 5.44 लाख रूपए से लेकर 8.95 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की है। इस तरह इस कार की कीमत नई हुंडई आई20 (Hyundai i20) से कम रखने का प्रयास किया जाएगा। उदाहरण के लिए बता दें कि भारत में आई20 टर्बो की कीमत 8.79 लाख रूपए से शुरू है, जो कि टॉप वेरिएंट में 11.32 लाख (एक्स-शोरूम) जाती है।

ऐसे में टाटा मोटर्स का पूरा प्रयास होगा, कि इसकी कीमतों को प्रतिस्पर्धात्मक रखेगी। कंपनी 2021 में अल्ट्रोज के ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर आधारित आगामी HBX माइक्रो एसयूवी को भी लॉन्च करेगी। जबकि हाल ही में हुए क्रैश टेस्ट में अल्ट्रोज को 5-स्टार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग भी प्राप्त हुई है।