टाटा अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक को मिलेगी 500 किमी की रेंज

tata altroz ev-2

नेक्सन इलेक्ट्रिक की सफलता से उत्साहित टाटा मोटर्स अब अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है

टाटा मोटर्स ने साल 2020 की शुरूआत में अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को देश में लॉन्च किया था, जो कि ब्रांड के नए अल्फा आर्टिटेक्चर पर विकसित होने वाली पहली कार थी। इस कार ने भारत में कारों की सुरक्षा के क्षेत्र में भी नए मानक स्थापित किए हैं और इसने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त की है। कंपनी के लिए यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से भी एक है।

भारत में कंपनी अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने की योजना भी बना रही है और इसके पहले 2020 ऑटो एक्सपो में इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को भी प्रदर्शित किया था। तब से दी देश में इस इलेक्ट्रिक कार के आगमन की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि भारत में अल्ट्रोज को नेक्सन इलेक्ट्रिक के लॉन्च के बाद से ही पेश किए जानें की उम्मीद थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा अल्ट्रोज़ ईवी को नेक्सन ईवी के समान बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ प्रदर्शित किया गया था। यह ली-आयन बैटरी पैक एक स्थायी चुम्बक एसी मोटर के साथ मिलकर काम करता है और फ्रंट व्हील को पावर सप्लाई करता है। इस बैटरी पैक को लेकर कंपनी का कहना था कि यह एक बार चार्ज होने पर 250-300 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती थी।

tata altroz evकंपनी ने इसके साथ 25 kW DC फास्ट चार्जर के साथ तीन-पिन वॉल-माउंटेड चार्जर भी पेश किए जाने की बात कही थी और इसके 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने का समय करीब 60 मिनट था। अब हम इसके प्रोडक्शन वर्जन की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज़ ईवी नीले टोन और नए त्रि-एरो प्रभाव के साथ कॉन्सेप्ट के समान ही रहने की उम्मीद है।

हालांकि प्रोडक्शन वर्जन के मैकेनिकल बिट्स भिन्न हो सकते हैं और एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा कथित तौर पर अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक के लिए एक और उत्पादन लाइन स्थापित कर रही है। इस तरह इसे भारत में अगले साल किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है। अगर भारत में यह कार लॉन्च होती है तो यह जिपट्रॉन तकनीक पर आधारित दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल होगा।tata altroz ev1आगामी अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक को अतिरिक्त बैटरी पैक विकल्प मिलने की संभावना है। कहा जा रहा है कि इसको मिलने वाला संभावित बड़ा बैटरी पैक रेग्यूलर बैटरी के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है, जो लगभग 500 किमी की होगी। यह बैटरी पैक नेक्सन इलेक्ट्रिक को भी मिलेगा, जो कि मॉडल की रेंज को भी बढ़ाने में मदद करेगा।