प्रयागराज में तेज रफ्तार टाटा अल्ट्रोज़ दुकान से टकराई, सभी यात्री सुरक्षित

Tata-Altroz-accident-Nawabganj-img1

टाटा अल्ट्रोज का यह रोड एक्सिडेंट उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ है, जहाँ सभी यात्री बिना किसी चोट के बाहर निकलने में सफल रहे हैं

भारत की सड़कों पर हर दिन हजारों दुर्घटनाएं होती हैं और उनमें से कई प्राणघातक भी होती हैं। हालांकि कई ऐसी घटनाएं भी होती हैं, जिसमें लोगों की जान बच जाती है और इसमें कारों के सेफ्टी मानक काफी अहम भूमिका निभाते हैं। वास्तव में देश में टाटा मोटर्स और महिंद्रा अपने सुरक्षित कारों के लिए जानी जाती हैं और हमने कई मौकों पर इनसे हुई दुर्घटनाओं में लोगों की जान बचती हुई देखी है।

हाल ही में टाटा की एक और कार दुर्घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें लोगों की जान बच गई है। यह घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की है, जिसकी सीसीटीवी फूटेज सामने आई है। यह कार मूलतः टाटा अल्ट्रोज है, जो कि तेज रफ्तार से सड़क किनारे एक दुकान से टकरा गई है, लेकिन इसमें सवार यात्री बिना चोट के कार से बाहर निकल आए हैं।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सड़क अपेक्षाकृत खाली है और कार को तेज रफ्तार से गुजरते हुए देखा जा रहा है, लेकिन अचानक कार नियंत्रण से बाहर हो जाती है और दुकान से टकरा जाती है। वास्तव में कार चालक ने तेज रफ्तार के कारण कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार दुकान के पोल से टकराकर रुक गई। सौभाग्य से दुकान या वाहन में कोई भी घायल नहीं हुआ।

हालांकि अल्ट्रोज के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण क्यों खोया? यह हम ठीक से बता नहीं सकते हैं, लेकिन प्रतीत होता है कि या तो इसका टायर पंचर हो गया होगा या उसने बहुत तेज गति से आगे निकलने की कोशिश की होगी? जिसकी वजह से घटना हुई होगी। हालांकि गनीमत यह रही कि टाटा अल्ट्रोज अपने यात्रियों को सुरक्षित बचाने में कामयाब रही।

बता दें कि टाटा अल्ट्रोज़ भारत की चुनिंदा ऐसी कारों में से एक है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। एजेंसी ने इस कार की क्रैश टेस्ट को 64 किमी/घंटा की रफ्तार से किया है, जहाँ इस टाटा कार को एडल्ट सेफ्टी में 17 में से 16.13 अंक प्राप्त हुए और चाइल्ट सेफ्टी में 49 में से 29 अंक प्राप्त हुए हैं।Tata-Altroz-accident-Nawabganj-img2टाटा अल्ट्रोज़ के सभी मॉडलों को स्टैंडर्ड के रूप में 2 एयरबैग मिलते हैं और रिपोर्ट में इसके बॉडीशेल को स्थिर बताय़ा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अल्ट्रोज़ ड्राइवर और सह-चालक के सिर, गर्दन और घुटनों के लिए अच्छी सुरक्षा प्रदान करती है, जबकि इसमें चेस्ट एरिया भी पर्याप्त सुरक्षित है। एजेंसी ने वास्तव में इस कार का फ्रंटल ऑफ़-सेट क्रैश और साइड-इफ़ेक्ट क्रैश टेस्ट सहित कई परीक्षण किए हैं।

टाटा अल्ट्रोज को ब्रांड के ALFA आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया है और इसमें यात्रियों के लिए सभी वेरिएंट को एबीएस, ईबीडी और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX एंकरेज जैसी सुविधा दी गयी हैं। कंपनी ने हाल ही में देश में टाटा पंच को भी लॉन्च किया है और यह भी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार पाकर भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित कार बनी है।