भारत में टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स हुआ लॉन्च, कीमत 3.99 लाख रूपए

Tata Ace gold petrol CX

टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स 694 सीसी 2-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जिसे चार-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है

भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपने सबसे लोकप्रिय लाइट कॉमर्शियल वाहन (एससीवी) ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स के एक नए वर्जन को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो कि 4.10 लाख रूपए (एक्स शोरूम, पूणे) तक जाती है। खरीददारों के लिए यह गाड़ी फ्लैट बेड और हाफ डेक लोड बॉडी के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

इस गाड़ी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी कम कीमत, आसान फाइनेंस विकल्प इसे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए बढ़िया विकल्प बनाता है। खरीददारों के लिए कंपनी ने न्यूनतम ईएमआई और 90 फीसदी तक के फाइनेंस के विकल्प की भी पेशकश कर रही है। इस गाड़ी की खरीददारी करने पर खरीददारों को हर महीने केवल 7,500 रूपए की मासिक ईएमआई का भुगतान करना होगा और इसके लिए कंपनी ने एसबीआई के साथ साझेदारी की है।

भारत में टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स वेरिएंट एकमात्र 4-व्हीलर एससीवी है, जो 2-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है और इसका GVW 1.5 टन से ज्यादा है। यह गाड़ी ज्यादा किफायती और विश्वसनीय गाड़ी ऐस गोल्ड के 694 सीसी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जिसे चार-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। नए एडिशन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह व्य़वसाइयों को ज्यादा लाभ प्रदान करने में सक्षम होगा।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स, एससीवी और पीयू के उत्पाद लाइन के वाइस प्रेसिडेंट विनय पाठक ने कहा कि नए ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स का लॉन्च ‘छोटा हाथी’ की शानदार यात्रा में एक और मील का पत्थर है। देश में आज भी टाटा ऐस एक मजबूत, विश्वसनीय और बहुउद्देश्यीय वाहन बना हुआ है, जिसने अब तक 23 लाख से भी ज्यादा भारतीयों को आजीविका का साधन प्रदान किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार के आत्मानिर्भर योजना को साकार करते हुए टाटा का लक्ष्य इस वाहन के लॉन्च के माध्यम से एक उद्यमशीलता की मानसिकता को प्रेरित करना है। टाटा मोटर्स लगातार विकसित हो रहे परिवहन जरूरतों के साथ तालमेल रखते हुए अपने उत्पाद की पेशकश करके बाजार में सबसे आगे है। टाटा मोटर्स का ऐस प्लेटफॉर्म पिछले 16 सालों में तेजी से विकसित हुआ है, जो अपने खरीददारों को लास्ट-माइल ट्रांसपोर्टेशन में सुरक्षित, स्मार्ट और मूल्यवान पेशकश लाने पर केंद्रित है।

नया टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स एक मल्टीपरपज वाहन है, जिसका इस्तेमाल खाद्य उत्पाद, फलों, सब्जियों और कृषि उत्पादों का वितरण, पेय पदार्थ एफएमसीजी, पार्सल और कूरियर, फर्नीचर, एलपीजी सिलेंडर, डेयरी, फार्मा, रेफ्रिजेरेटेड परिवहन के साथ-साथ वेस्ट मैनेजमेंट के परिवहन के के लिए किया जा सकता है। कंपनी इसकी पेशकश अपने सभी कॉमर्शियल वाहनों की तरह संपूर्ण सेवा 2.0 के साथ कर रही है, जिसके तहत 24×7 रोड साइड सहायता, मेंटनेंस, सर्विस और रिसेल शामिल है।