टाटा ऐस ईवी EVOGEN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और कंपनी इसकी 39,000 यूनिट को अमेजन, बिगबॉस्केट, फ्लिपकॉर्ट और अन्य लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स को डिलीवर करेगी
टाटा मोटर्स भारत में अब कार्गो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में इस घरेलू दिग्गज ने आधिकारिक तौर पर हमारे बाजार के लिए नए ऐस ईवी कार्गो ट्रक का अनावरण कर दिया है, जिसकी कीमत का खुलासा 2022 की तीसरी तिमाही में होगा। इसमें लगा बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर 154 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है। निर्माता का कहना है कि टाटा ऐस की भारत में ई-कॉमर्स डिलीवरी मोबिलिटी में 70 प्रतिशत से अधिक की पैठ है।
बता दें कि छोटा हाथी के नाम से विख्यात टाटा मोटर्स के लिए ऐस एक लोकप्रिय मिनी ट्रक रहा है, जिसे देश में पहली बार मई 2005 में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक इसकी 24 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री हो चुकी है। अब कंपनी एक ऑल-इलेक्ट्रिक विकल्प की शुरुआत के साथ मिनी-ट्रक कार्गो डिलीवरी सेगमेंट में अपने अन्य ईवी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बेहतर पर्यावरणीय स्थिरता की पेशकश करेगी।
इस अवसर पर टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि ऐस ईवी की शुरूआत भारत में शून्य-उत्सर्जन कार्गो गतिशीलता प्रदान करने की हमारी यात्रा में एक प्रमुख मील का पत्थर है। इलेक्ट्रिक बसों के साथ अपने अनुभव और सफलता के आधार पर हमने शहर के भीतर वितरण के लिए ईवी समाधान तैयार किए हैं। ये समाधान प्रभावी रूप से एप्लिकेशन की जरूरतों को पूरा करते हैं और सभी हितधारकों को बेहतर मूल्य प्रस्ताव प्रदान करते हैं। हम अपने ई-कॉमर्स ग्राहकों से मिले समर्थन और प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं, जिनके साथ हम जीरो-एमिशन कार्गो मोबिलिटी की यह यात्रा शुरू करते हैं।ऐस ईवी में कनेक्टेड फीचर्स, एक समर्पित ईवी सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर ड्राइविंग रेंज होगी। टाटा ऐस ईवी ब्रांड के एक नए EVOGEN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे 21.3kWh की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसकी मोटर 36 एचपी की पावर और 130 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि इसका पावरट्रेन सेगमेंट में 22 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ ग्रेडेबिलिटी प्रदान करता है और यह केवल 7 सेकेंड में 0 से 30 किमी की रफ्तार पकड़ सकता है।
इसका बैटरी पैक IP67 वाटर प्रूफ तकनीक से संरक्षित है, जो कई भारतीय शहरों में जलभराव के कारण आने वाली समस्या से गाड़ी की सुरक्षा करेगा। इस इलेक्ट्रिक कार्गो होलर के साथ टाटा मोटर्स की फ्लीट एज कनेक्टेड कार तकनीक की भी पेशकश की जाएगी, जो बैटरी की स्थिति और वाहन के हेल्थ की लाइव निगरानी सहित रीयल-टाइम कनेक्टिविटी की अनुमति देगा। यह इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर पार्किंग कैमरा, टीपीएमएस, नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है।टाटा ऐस ईवी की लंबाई 3,800 मिमी, चौड़ाई 1,500 मिमी और ऊंचाई 2,635 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,100 मिमी है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी रखा गया है। इसे मैकेनिकल स्टियरिंग मिलता है, जबकि फ्रंट में रिगिड और लीफ स्प्रिंग के साथ रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसके टायर का साइज 155 R13 LT 8PR है और इसका कुल वजन 1,840 किलो है, जो 600 किलो का वजन उठाने की क्षमता रखता है। इसमें 208 ft³ का कार्गो स्पेस है।
टाटा मोटर्स ने ऐस ईवी के लिए कई ई-कॉमर्स ब्रांड्स और लास्ट-माइल डिलीवरी ऑपरेटरों के साथ साझेदारी की है, जिसमें अमेजन, फ्लिपकॉर्ट, मिंत्रा, बिगबॉस्केट, MoEVing और DOT जैसे नाम शामिल हैं और कंपनी ने इन्हें इसकी 39,000 यूनिट को डीलीवर करने के समझौते पर हस्ताक्षर किया है। टाटा ऐस ईवी के बैटरी पैक को फास्ट चार्जिंग की मदद से 105 मिनट में 10 से 80 फीसदी और रेग्यूलर चार्जर की मदद से 6 से 7 घंटे में 20 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। टाटा मोटर्स ने इसके साथ “टाटा यूनिईवर्स” का भी अनावरण किया है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का समर्थन करने के लिए बनाया गया एक ईवी वातावरण है। इसके तहत निर्माता फास्ट चार्जिंग क्षमता इंफ्रा, 24×7 सर्विस सपोर्ट, फ्लीट मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स सपोर्ट, आसान फाइनेंस आदि के साथ निकटता में कई चार्जिंग स्टेशनों की पेशकश करेगा।
यह ब्रांड केवल इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन ही नहीं, बल्कि भारतीय कार बाजार में यात्री ईवी स्पेस का भी नेतृत्व कर रही है और वर्तमान में नेक्सन ईवी व टिगोर ईवी की बिक्री करती है। कंपनी ने हाल ही में कर्व और अविन्या इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट का भी अनावरण किया है, जिन पर आधारित इलेक्ट्रिक कारों को अगले कुछ सालों में पेश किया जाएगा। कंपनी की योजना में आने वाले महीनों में अल्ट्रोज़ ईवी और पंच ईवी को भी पेश करना है।