भारत में टाटा 407 सीएनजी हुई लॉन्च, कीमत 12.07 लाख रूपए से शुरू

tata 407

टाटा 407 सीएनजी SGI तकनीक वाले 3.8-लीटर सीएनजी इंजन से संचालित है, जो कि 85 पीएस की पावर और 285 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में अपने लोकप्रिय ट्रक सीरीज टाटा 407 के सीएनजी वर्जन को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 12.07 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, पुणे) से शुरू है। यह गाड़ी 10-फीट लोड डेक से लैस है और इसकी वजन उठाने की क्षमता 5 टन है। टाटा 407 सीएनजी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी व्यवसाइयों को अपने डीजल मॉडल की तुलना में 35 प्रतिशत ज्यादा लाभ प्रदान करता है।

कंपनी ने कहा है कि नई टाटा 407 सीएनजी को नॉन-स्टॉप प्रॉफिट मशीन के रूप में डिजाइन और विकसित किया गया है, जिसमें क्लास-लीडिंग परफॉर्मेंस, विश्वसनीयता है और इसकी कीमत भी काफी कम है। यह गाड़ी कंपनी के आई एंड एलसीवी सेगमेंट को मजबूत करता है और डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच ब्रांड के सीएनजी पोर्टफोलियो को भी विस्तार दे रहा है।

यह गाड़ी उन व्यवसाइयों के लिए काफी अच्छा विकल्प है, जो कि डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। टाटा मोटर्स का दावा है कि इस गाड़ी में ड्राइवरों के आराम के साथ साथ उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान दिया गया है और इसके एसएफसी (सेमी-फॉरवर्ड कंट्रोल) केबिन को ज्यादा सुरक्षा व हाई ग्रेड वाले स्टील के साथ निर्मित किया गया है।टाटा 407 सीएनजी की अन् सुविधाओं में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और Blaupunkt म्यूजिक सिस्टम है, जबकि इसे भी 407 रेंज के सभी वाहनों की तरह फ्लीट एज कनेक्टेड दिया गया है, जो कि वाहन मालिक को बेहतर फ्लीट मैनेजमेंट देने में मदद करता है और स्वामित्व की कुल लागत को कम करता है। कंपनी इसके साथ 2 साल की मुफ्त सदस्यता की भी पेशकश कर रही है।

टाटा 407 सीएनजी के लॉन्च के अवसर पर टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट (आई एंड एलसीवी, प्रोडक्ट लाइन) रुद्ररूप मैत्रा ने कहा कि हम भारत में टाटा 407 के आल न्यू सीएनजी वर्जन को लॉन्च करते हुए काफी रोमांचित हैं। यकीनन टाटा 407 पिछले 35 से भी ज्यादा सालों के भारत का सबसे लोकप्रिय वाणिज्यिक वाहन रहा है और यह अपनी ऐतिहासिक विरासत के साथ लगातार खरीददारों की पसंद बना हुआ है।

रुद्ररूप मैत्रा ने आगे कहा कि भारत में अब तक टाटा 407 के 1.2 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है, जो कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन भी है। उन्होंने कहा कि हम टाटा 407 सीएनजी के साथ 3 साल या 3 लाख किलोमीटर की क्लास-लीडिंग वारंटी प्रदान कर रहे हैं, जबकि इसके साथ ब्रांड के संपूर्ण सेवा 2.0 के तहत मेंटनेंस के लिए समाधान भी प्रदान कर रहे हैं।

टाटा 407 सीएनजी को पावर देने के लिए SGI तकनीक के साथ 3.8-लीटर सीएनजी इंजन दिया गया है, जो कि 85 पीएस की पावर और 285 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इस गाड़ी की वजन उठाने की क्षम पांच टन (4,995 किलो GVW) है, जबकि इसमें 180 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक चलने और बेहतर उत्पादकता को सुनिश्चित करने में मदद करता है।