टाटा की 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले साल तक देंगी दस्तक, जानें डिटेल्स

tata harrier ev-7

टाटा कर्व मिडसाइज एसयूवी कूप 2024 में लॉन्च होगी और इसे पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी

देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में टाटा मोटर्स का लक्ष्य है कि कंपनी अगले पांच वर्षों के भीतर अपनी कुल बिक्री का 25 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों से हासिल करे। इस प्रकार, मौजूदा प्लेटफार्म्स और बिल्कुल नए स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर की मॉड्यूलरिटी का लाभ उठाते हुए कंपनी आने वाले दिनों में कई नए लॉन्च की योजना बना रही है। अपने इस लेख में हम टाटा मोटर्स द्वारा अगले साल तक आने वाली नई इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. टाटा पंच ईवी

tata punch electric rendering

टाटा पंच ईवी की लॉन्च की अफवाहें लंबे समय से आ रही हैं और हमें उम्मीद है कि यह घरेलू निर्माता की ओर से अगला बड़ा ईवी लॉन्च होगा। इलेक्ट्रिक पंच को लाइनअप में नेक्सन ईवी के नीचे स्थित किया जा सकता है और यह ज़िपट्रॉन तकनीक को अपना सकती है। इस प्रकार, इसमें बैटरी पैक सहित नेक्सन के साथ बहुत कुछ समान हो सकता है।

2. टाटा कर्व ईवी

टाटा ने इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में निकट-उत्पादन कर्व का अनावरण किया और यह 2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। मिडसाइज कूप एसयूवी को आईसीई और ईवी दोनों रूपों में पेश किया जाएगा। इसमें एक बार चार्ज करने पर करीब 500 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया जा सकता है, जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फ़िगरेशन से लैस हो सकता है।
tata curvv

जहाँ तक ​​फीचर्स की बात है, टाटा कर्व ईवी में टच कंट्रोल के साथ डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, प्रबुद्ध टाटा लोगो के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटो पार्क असिस्ट फ़ंक्शन, ADAS आधारित सहायक और सुरक्षा टेक्नोलॉजी शामिल होंगी। इसका मुकाबला आगामी महिंद्रा BE.05, मारुति सुजुकी eVX और eVX के टोयोटा डेरिवेटिव से होगा।

3. टाटा हैरियर ईवी

tata harrier ev-6
Representational

2023 ऑटो एक्सपो में टाटा ने कर्व और हैरियर ईवी को प्रदर्शित किया था। इसका डिजाइन आगामी हैरियर और सफारी आईसीई फेसलिफ्ट को भी प्रभावित करेगा। हैरियर ईवी का प्रोडक्शन वेरिएंट दोहरे इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप से सुसज्जित हो सकता है। इसे अगले साल के अंत में या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।