टैफे 35 डीआई – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

Tafe 35 di tractor

टैफे 35 डीआई को पावर देने के लिए 2400 सीसी, 3-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो कि 2000 आरपीएम पर 36 एचपी की पावर उत्पन करता है

भारत में साल 1960 से ही ट्रैक्टर व उपकरणों का निर्माण कर रही कंपनी ट्रैक्टर और फार्म उपकरण लिमिटेड (टैफे) दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर कंपनी में से एक है और यह कंपनी मैसी, फर्ग्यूसन और टैफे ब्रांड के तहत ट्रैक्टरों को बेचती है। तमिलनाडु के चेन्नई स्थित इस लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड ने साल 2005 में आयशर ट्रैक्टर का भी अधिग्रहण किया। यह कंपनी टैफे ब्रांड के तहत भी भारत में 36 एचपी की रेंज से लेकर 100 एचपी तक की भारी भरकम रेंज में करीब 23 मॉडलों की बिक्री करती है।

कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में टैफे 1002, टैफे 1015, टैफे 7502 और टैफे 7250 जैसे कई लोकप्रिय नाम हैं, लेकिन हम यहाँ आपको 36 एचपी की रेंज में आने वाले टैफे 35 डीआई ट्रैक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि हर तरह के कृषि कार्यों और कुछ व्यवसायिक कार्यों के लिए उपयुक्त है। यह बड़े और छोटे हर तरह के किसानों की आवश्यकता की पूर्ति में सक्षम है।

टैफे 35 डीआई का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

टैफे 35 डीआई का कुल वजन 1,600 किलो का है और इसकी कुल लंबाई 3,010 मिमी और चौड़ाई 1,660 मिमी है, जबकि इसकी हाइड्रोलिक क्षमता 1,100 किलो की है।

Tafe 35 di tractor

टैफे 35 डीआई के टायर

2 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले टैफे 35 डीआई ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का रेसियो 6.00 x 16 है, जबकि पिछले टायर का रेसियो 12.4 x 28 है। इस ट्रैक्टर के साथ फ्रंट वेट, रियर व्हील वेट, ऑटो हिच और ड्रा बार आदि की वैकल्पिक एक्सेसरीज के तौर पर पेशकश की जाती है।

टैफे 35 डीआई की इंजन पावर और परफार्मेंस

पावर देने के लिए टैफे 35 डीआई को 2400 सीसी, 3-सिलेंडर, फोर स्ट्रोक डीआई डीजल इंजन मिला है, जो कि 2000 आरपीएम पर 36 एचपी की पावर विकसित करता है। ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स गियर बॉक्स से लैस है। यह इंजन वॉटर कूल्ड सिस्टम के साथ आता है, जो कार्य के दौरान इंजन को गर्म होने से बचाता है। टैफे 35 डीआई ट्रैक्टर को 47 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है। इसके साथ मैकेनिकल स्टीयरिंग (पावर स्टीयरिंग) की पेशकश की जाती है, जबकि ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Tafe 35 di tractor-2

टैफे 35 डीआई की माइलेज

हालांकि टैफे 35 डीआई का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे किसानों के लिए एक लाभदायक सौदा माना जाता है। कंपनी के मुताबिक यह ट्रैक्टर हर तरह के कार्यों के दौरान बेहतर माइलेज देता है।

टैफे 35 डीआई की कीमत

भारत में टैफे 35 डीआई की कीमत 7 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है।