स्वराज टारगेट ट्रेक्टर रेंज भारत में हुई लॉन्च, कार जैसी गियर-शिफ्टिंग बनाती है खास

swaraj-tractor-3.jpg

स्वराज ट्रैक्टर्स ने कॉम्पैक्ट लाइट वेट ट्रैक्टर रेंज में “स्वराज टारगेट” को पेश किया है और इसकी कीमत 5.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है

देश की लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड, स्वराज ट्रैक्टर्स ने कॉम्पैक्ट लाइट वेट ट्रैक्टर रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने इसका नाम ‘स्वराज टारगेट’ रखा है। स्वराज की ये नई रेंज कॉम्पैक्ट लाइट वेट ट्रैक्टर श्रेणी में अपना स्थान बनाएगी। “स्वराज टारगेट” नाम नए ट्रैक्टर रेंज की उद्देश्यपूर्ण डिजाइन को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य भारतीय किसानों की जरूरतों को पूरा करना और विशेष मशीनीकरण समाधानों को अपनाकर उनकी कृषि उत्पादकता लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करना है।

कंपनी ने इस सीरीज की शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू की है। कंपनी का कहना है कि उन्होंने अपनी इस नई रेंज में सिंक्रोमेश गियर बॉक्स जैसे फीचर्स ऑफर किए हैं। इसकी मदद से ऑपरेटर केवल एक बटन को दबाकर ही कई उपकरणों को नियंत्रित कर सकेगा।

इसकी सबसे संकीर्ण ट्रैक चौड़ाई और कम मोड़ त्रिज्या किसानों को आसानी से तंग जगहों पर संचालन करने की अनुमति देती है। कंपनी का कहना है कि कॉम्पैक्ट साइज होने की वजह से ये ट्रैक्टर खेत में काम करते समय फसल को कम नुकसान पहुंचाएंगे और इसके फलस्वरूप उत्पादकता भी बढ़ेगी।

स्वराज ट्रैक्टर शुरू में स्वराज टारगेट रेंज के तहत 20-30 एचपी (14.91 – 22.37 किलोवाट) की रेंज में दो मॉडल पेश करेगा। स्वराज टारगेट 630 मॉडल सबसे पहले महाराष्ट्र और कर्नाटक में स्वराज के व्यापक डीलर नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 5.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। वहीं स्वराज टारगेट 625 को भी नियत समय में पेश किया जाएगा।

कंपनी का कहना है कि इस रेंज के ट्रैक्टरों में 87 एनएम के टॉर्क के साथ शक्तिशाली डीआई इंजन कीचड़ भरे इलाके में भी 800 लीटर तक के ट्रेलेड स्प्रेयर को आसानी से खींच सकता है। ये सीरीज फसल के आधार पर 28, 32 या 36-इंच समायोजित करने के विकल्पों के साथ रेंज की सबसे संकीर्ण फ्लेक्सी ट्रैक चौड़ाई ऑफर करती है। ये ट्रैक्टर 980 किग्रा से भारी उपकरण को भी आसानी से उठाने में सक्षम होंगे।

वहीं इसमें ADDS हाइड्रॉलिक्स डक फुट कल्टीवेटर, एमबी हल, डबल-फैन स्प्रेयर और 22 एलपीएम हाइड्रॉलिक फ्लो उपकरण दिए गए हैं। साथ ही, इस रेंज में स्प्रे सेवर स्विच तकनीक, मैक्सकूल रेडिएटर, कार-टाइप गियर शिफ्टिंग, वेट आईपीटीओ क्लच तकनीक, क्लियर और पावरफुल हेडलैम्प्स, स्टाइलिश डिजिटल क्लस्टर, 4डब्ल्यूडी पोर्टल एक्सल और पीटीओ अल्टरनेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।