स्वराज 834 एक्सएम – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

Swaraj-834-XM-3.jpg

स्वराज के एक्सएम सीरीज में 25 एचपी की रेंज से लेकर 52 एचपी की रेंज वाले कुल 10 ट्रैक्टर हैं, जिसमें 834 एक्सएम ट्रैक्टर कल्टीवेशन, बुवाई, धान व गेहूं की खेती के लिए काफी उपयुक्त माना जाता है

हमारे देश में स्वराज ट्रैक्टर एक लोकप्रिय ब्रांड रहा है और इसने लंबे समय तक किसानों की सेवा की है। आज भी यह ट्रैक्टर खेती-बाड़ी से जुड़े कई कार्यों का निष्पादन बड़ी कुशलता के साथ करता है। भारत में कंपनी के पास ट्रैक्टरों की एक लंबी सीरीज है, जिसमें 15 एचपी की रेंज से लेकर 75 एचपी तक के रेंज के ट्रैक्टर शामिल हैं।

यूं तो ब्रांड के हर एक ट्रैक्टर की अपनी अलग खासियत है, लेकिन हम यहाँ आपको स्वराज 834 एक्सएम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि खरीददारों के लिए बेहतर है। 35 एचपी की पावर उत्पन करने वाले इस ट्रैक्टर का इसतेमाल कृषि कार्यों के लिए, खनन और कई अन्य व्यवसायिक कार्यों के लिए भी किया जा सकता है।

स्वराज 834 एक्सएम का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर की लंबाई 3,475 मिमी है, जबकि इसकी चौड़ाई 1,705 मिमी है। ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1,930 मिमी का है, जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 380 मिमी का है। स्वराज 834 एक्सएम का कुल वजन 1,845 किलो है और इसकी हाइड्रोलिक क्षमता 1,000 किलो है और इसका फ्यूल टैंक 60 लीटर का है।

Swaraj-834-XM-4.jpg

स्वराज 834 एक्सएम के टायर

स्वराज 834 एक्सएम मूलरूप से 2 व्हील ड्राइव के साथ आने वाला ट्रैक्टर है। इसके फ्रंट में 6.00×16 और रियर में 12.4×28 या 13.6×28 (वैकल्पिक) टायर मिलते हैं। फीचर्स के रूप में इसे डिस्क ब्रेक, एडजस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर और स्टीयरिंग लॉक आदि मिलते हैं। कंपनी ने ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क ब्रेक को जोड़ा है, जो कार्यों के निष्पादन के दौरान बेहतर ब्रेकिंग देने के साथ-साथ फिसलन को रोकने का कार्य करते हैं।

स्वराज 834 एक्सएम की इंजन पावर और परफार्मेंस

स्वराज 834 एक्सएम को पावर देने के लिए 2592 सीसी 3 सिलेंडर्स डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 1800 आरपीएम पर 35 एचपी की पावर उत्पन करता है। ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स गियरबाक्स का कॉम्बिनेशन देखा जा सकता है, जो कि व्यवसायिक और कृषि दोनों तरह के कार्य के लिए आसान है। ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड गियर में स्पीड 27 किमी प्रतिघंटा और रिवर्स गियर में स्पीड 10 किमी प्रतिघंटा तक की है। ड्राइवर की बेहतर गतिशीलता और आराम के लिए हैवी ड्यूटी सिंगल ड्रॉप आर्म के साथ स्टैंडर्ड मैकेनिकल स्टीयरिंग दिया गया है।

Swaraj 834 XM

स्वराज 834 एक्सएम की माइलेज

हालांकि स्वराज 834 एक्सएम का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन स्वराज ट्रैक्टर को वैल्यू फॉर मनी और कम मेंटनेंस के लिए जाना जाता है। इस ट्रैक्टर के साथ हर तरह के कार्य के दौरान बेहतर माइलेज देने का दावा है।

स्वराज 834 एक्सएम की कीमत

स्वराज 834 एक्सएम की कीमत 4.84 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है, जो इसके प्रतिद्वंदियों के मुकाबले काफी कम है।