स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

swaraj 744 XT

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर 3478 सीसी, 3-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्शन डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 2000 आरपीएम पर 50 एचपी की पावर विकसित करता है

भारत में 1974 से ही ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी का निर्माण कर रहा स्वराज ट्रैक्टर्स देश के सबसे लोकप्रिय ब्रांड में से एक है और इस कंपनी ने देश में किसानों और व्यवसाइयों की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए 15 एचपी से लेकर 65 एचपी तक की रेंज में एक दर्जन से भी ज्यादा ट्रैक्टरों को पेश किया है। भारत में स्वराज ट्रैक्टर की कीमत 2.60 लाख रुपए से लेकर 8.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।

स्वराज ट्रैक्टर्स के भारतीय पोर्टफोलियो में यूं तो कई लोकप्रिय ट्रैक्टर हैं, लेकिन स्वराज 744 एक्सटी ज्यादा रेंज में वाला अपने सेगमेंट का एक दमदार ट्रैक्टर है, जो कि 50 एचपी की रेंज में पेश किया जाता है। कंपनी का दावा है कि स्वराज 744 एक्सटी अपनी श्रेणी में उच्चतम विस्थापन और टॉर्क के साथ एक नए शक्तिशाली और ईंधन कुशल इंजन के साथ आता है।

स्वराज 744 एक्सटी का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

स्वराज 744 एक्सटी मूलरूप से व्हील ड्राइव (2 WD) के साथ आने वाला ट्रैक्टर है और इसकी कुल लंबाई 3342 मिमी और चौड़ाई 1945 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2096 मिमी है, जबकि कुल वजन 2070 किलो है। यह ट्रैक्टर 1700 किलो का वजन उठाने की क्षमता रखता है और इसमें 51 लीटर का भारी फ्यूल टैंक दिया गया है।swaraj 744 XT

स्वराज 744 एक्सटी के टायर

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का साइज 6.0X16 और 7.50X16 (वैकल्पिक) है, जबकि रियर टायर का साइज 14.9X28 है। इस ट्रैक्टर को मैकेनिकल और पावर दोनों स्टीयरिंग के विकल्प के साथ पेश किया जाता है।

स्वराज 744 एक्सटी की पावर और परफार्मेंस

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 3478 सीसी, 3-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्शन डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2000 आरपीएम पर 50 एचपी की पावर विकसित करता है। यह इंजन कुल मिलाकर 10 गियरबॉक्स (8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स) के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन एयर क्लीनर के साथ भी आता है।swaraj 744 XT

स्वराज 744 एक्सटी के फीचर्स और एक्सेसरीज

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में ड्राइवरों के आराम का पूरा ध्यान रखा गया है और इसे आरामदाय सीट दी गई है। यह ट्रैक्टर एडजेस्टेबल फ्रंट एक्सल, डाइरेक्शनल कंट्रोल वाल्व, मल्टी स्पीड फॉरवर्ड व रियर पीटीओ आदि दिया गया है। यह ट्रैक्टर आरामदायक ड्राइविंग, लंबे जीवन और बेहतर एर्गोनॉमिक्स के लिए जाना जाता है और इसका इस्तेमाल हर तरह की खेती, व्यवसाय के साथ-साथ लेवलर, एमबी प्लग और टिपिंग ट्रॉली जैसे इक्वीपमेंट के साथ भी किया जा सकता है।

स्वराज 744 एक्सटी का माइलेज

हालाँकि स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन स्वराज ट्रैक्टर का दावा है कि यह हर तरह के अनुप्रयोगों के दौरान बेहतर माइलेज देता है और इसकी मेंटनेंट लागत भी काफी कम है।

स्वराज 744 एक्सटी की कीमत

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की कीमत 6.60 लाख रूपए से लेकर 7.10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है।