स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

Swaraj 735 FE tractor

स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर 2734 सीसी, 3-सिलेंडर, वाटर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 1800 आरपीएम पर 40 एचपी की पावर विकसित करता है

भारत में 1974 से ही ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी की पेशकश रही स्वराज ट्रैक्टर्स सबसे लोकप्रिय ब्रांड में से एक है। यह कंपनी किसानों और व्यवसाइयों की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए 15 एचपी से लेकर 65 एचपी तक की रेंज में में एक दर्जन से भी ज्यादा ट्रैक्टरों की पेशकश करती है, जिनकी कीमत 2.60 लाख रुपए से शुरू होकर 8.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

यूं तो ब्रांड के भारतीय पोर्टफोलियो में कई लोकप्रिय ट्रैक्टर हैं, लेकिन स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर 40 एचपी की रेंज में आने वाला कृषक समुदाय में सबसे पसंदीदा मॉडल है। यह ट्रैक्टर अपने आरामदायक ड्राइविंग, लंबे जीवन, कम रखरखाव लागत, ज्यादा किफायती नेचर और बेहतर एर्गोनॉमिक्स के कारण किसानों के साथ-साथ व्यवसाइयों के बीच भी काफी लोकप्रिय है।

स्वराज 735 एफई का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

स्वराज 735 एफई की कुल लंबाई 3,470 मिमी, चौड़ाई 1,695 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 395 मिमी, व्हील बेस 1,950 मिमी और कुल वजन 1,895 किलो है। यह ट्रैक्टर 1,000 किलो का वजन उठाने की क्षमता रखता है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता लगभग 48 लीटर की है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है।Swaraj 735 FE tractor-2

स्वराज 735 एफई के टायर

स्वराज 735 एफई मूलरूप से 2 व्हील ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ आने वाला ट्रैक्टर है और इसके फ्रंट टायर का साइज 6.00×16 और रियर टायर का साइज 12.4×28 है। ट्रैक्टर के साथ वैकल्पिक रूप से 13.6×28 साइज वाले रियर टायर की पेशकश भी की जाती है। बेहतर गतिशीलता के लिए इसे हैवी ड्यूटी सिंगल ड्रॉप आर्म के साथ स्टैंडर्ड मैकेनिकल स्टीयरिंग व पावर स्टीयरिंग (वैकल्पिक) और आयल इम्मर्सेड ब्रेक के साथ पेश किया जाता है, जो कि इसके संचालन को आसान बनाता है।

स्वराज 735 एफई की पावर और परफार्मेंस

स्वराज 735 एफई को पावर देने के लिए 2734 सीसी, 3-सिलेंडर, एयर फिल्टर, वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 1800 आरपीएम पर 40 एचपी की पावर विकसित करता है। यह इंजन 10 गियरबॉक्स (8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स) के साथ पेश किया जाता है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम फारवर्ड स्पीड 27.80 किमी प्रति घंटा और रियर स्पीड 10.74 किमी प्रति घंटा तक है।Swaraj 735 FE tractor

स्वराज 735 एफई के फीचर्स और एक्सेसरीज

स्वराज 735 एफई में ड्राइवर के लिए ज्यादा आरामदायक सीट, मोबाइल चार्जर और पार्किंग ब्रेक दिया गया है, जबकि स्टेबलाइजर बार, बुमफोर, गिट्टी वजन, टॉप लिंक, चंदवा, ड्रॉबार और हिच आदि अतिरिक्त एक्सेसरीज का हिस्सा है। यह ट्रैक्टर कृषि उपयोग जैसे कल्टीवेटर, रोटावेटर, थ्रेशर आदि के लिए अत्यधिक उपयुक्त है।

स्वराज 735 एफई का माइलेज

हालांकि स्वराज 735 एफई का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन स्वराज ट्रैक्टर्स का दावा है कि यह काफी किफायती नेचर वाला ट्रैक्टर है और हर तरह के कार्य के दौरान बेहतर माइलेज देता है। इस ट्रैक्टर के साथ कम मेंटनेंस लागत का भी दावा है।

स्वराज 735 एफई की कीमत

भारत में स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर की कीमत 5.50 लाख रूपए से लेकर 5.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।