सुजुकी गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी निर्माण के लिए करेगी 10,440 करोड़ रुपए का निवेश

Maruti-future-o-2.jpg

सुजुकी गुजरात प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ साथ बैटरी का भी उत्पादन करेगी और टोयोटा के साथ जोइंट वेंचर में उसी साइट पर एक वाहन रीसाइक्लिंग फैसिलिटी का निर्माण करेगी

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन द्वारा गुजरात सरकार के साथ इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की बड़ी खबर आ रही है, जो इस बात की भी पुष्टि करता है कि निर्माता ने अंततः इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। यहां कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ बैटरियों का भी निर्माण करेगी।

सुजुकी मोटर इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी के स्थानीय निर्माण के लिए लगभग 150 बिलियन येन (करीब 10,440 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी और पहले आई खबरों की मानें तो सुजुकी 2025 से ईवी की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है, जो स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि मारूति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कारों की शुरूआत इसी समय के आसपास होगी। कंपनी द्वारा बैटरी उत्पादन प्लांट को 2026 में शुरू किए जाने की योजना है।

इसे लेकर कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) ने इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) और बीईवी बैटरी के स्थानीय निर्माण के लिए लगभग 150 बिलियन येन (लगभग 104.4 बिलियन रुपये) का निवेश करने के लिए भारत के गुजरात राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।Maruti future oइस समझौता ज्ञापन पर 19 मार्च 2022 को नई दिल्ली में आयोजित भारत-जापान आर्थिक मंच में जापान के प्रधान मंत्री Fumio Kishida और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के निदेशक और अध्यक्ष Toshihiro Suzuki और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ Kenichi Ayukawa भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर Toshihiro Suzuki ने कहा कि सुजुकी का भविष्य का मिशन छोटी कारों के साथ कार्बन तटस्थता हासिल करना है और हम आत्मनिर्भर भारत को साकार करने के लिए भारत में सक्रिय निवेश जारी रखेंगे। कंपनी अपने गुजरात प्लांट के पास ईवी बैटरी बनाने वाले एक प्लांट का भी करेगी, जबकि एक जोइंट वेंचर के तहत मारुति सुजुकी टोयोटा इंडिया भी उसी साइट पर एक वाहन रीसाइक्लिंग फैसिलिटी का निर्माण करेगी।

उम्मीद है कि मारूति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है। वहीं टाटा मोटर्स, महिंद्रा और हुंडई भी इलेक्ट्रिक कारों को विकसित करने के लिए बड़ा निवेश करने वाली है। इसके अलावा एमजी भू किफायती मास-मार्केट ईवी की दिशा में काम कर रहे हैं और इस अगले 2-3 सालों में निश्चित रूप से इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में तेजी आएगी।