Suzuki Scooters और Bikes की खरीद पर 3000 रुपये की फ्री एक्सेसरीज

suzuki burgman bs6

सुजुकी ने फेस्टिव सीजन में अपनी बाइक और स्कूटर्स की बिक्री बढ़ाने के लिए एक नए ऑफर की घोषणा की है

फेस्टिव सीजन को देखते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने भी कमर कस ली है और यह जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अपने स्कूटर्स पर 1,500 रुपये की कीमत की फ्री एक्सेसरीज दे रही है। इसके अलावा कंपनी बाइक की खरीद पर ग्राहकों को 3,000 रुपये की कीमत की फ्री एक्सेसरीज दे रही है। यह ऑफर केवल 31 अक्टूबर 2020 तक के लिए है।

ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को दोपहिया वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। कंपनी की तरफ से स्कूटर्स पर दिए जा रहे फ्री एक्सेसरीज में नया पिलियन फूटरेस्ट सेट, वाइजर, एप्रॉन-माउंटेड यूएसबी चार्जर, फ्लोर मैट, बॉडी कवर, सीट कवर आदि शामिल है।

मोटरसाइकिल के लिए एक्सेसरीज लिस्ट में सैडल बैग, बम्पर ब्रैकेट, अंडर काउल सेट, टैंक पैड टेप, सीट कवर जैसे एक्सेसरीज शामिल हैं। इससे पहले सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने भारत में अपने BS6 Access 125 और BS6 Burgman Street स्कूटर्स को लॉन्च किया था।

Suzuki Access 125

कंपनी ने इन नए स्कूटर्स में ब्लूटूथ इनेबल डिटिजल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। Suzuki Access 125 के ब्लूटूथ और ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 77,700 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट और ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत 78,600 रुपये है।

ब्लूटूथ फीचर से लैस Suzuki Burgman Street की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 84,600 रुपये है। नए ब्लूटूथ इनेबल डिजिटल कंसोल के अलावा इन दोनों ही स्कूटर्स में ग्राहकों को नए कलर ऑप्शन्स भी मिलते हैं। इसके अलावा स्कूटर में कई अन्य ट्रेंडी फीचर्स भी दिए गए हैं।

Gixxer SF-2

पावर देने के लिए दोनों स्कूटर्स में बीएस6 नार्म्स वाला 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC इंजन का इल्तेमाल किया गया है, जो कि 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp की पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में इस वक्त सुजुकी की कुल 7 बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध है।