भारत में बनी Suzuki S-Presso दक्षिण अफ्रीका में हुई लॉन्च

Suzuki Spresso_-8

दक्षिण अफ्रीका में बेची जा रही सुजुकी एस-प्रेसो (Suzuki S-Presso) सबसे सस्ती कार है और यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने भारत में सितम्बर 2019 में मारूति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) की शुरुआत की थी और यह कंपनी की लाइनअप में वैगन आर (Wagon R) से नीचे है। कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग के दौरान कहा था कि इसकी बिक्री अगले छह महीनों में लैटिन अमेरिका, फिलीपींस, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसे इंटरनेशनल मार्केट में किया जाएगा।

वर्तमान परिस्थितियों को देखा जाए तो वह इस वादे पर खरीद उतर रही है और हाल ही में भारत में बनी सुज़ुकी एस-प्रेसो (Suzuki S-Presso) को दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किया गया है। इस कार का प्रोडक्शन हरियाणा के मानेसर (गुरूग्राम) में होता है और दक्षिण अफ्रीका में यह 1.0 जीएल एमटी वैरिएंट में R134,900 (5.89 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।

इस कार की मई 2020 में 283 यूनिट बिकी थी, जो कि कंपनी के पोर्टपोलियो से देश में बिकने वाली कारों में छठवें स्थान पर थी और अपनी प्रमुख कंपटीटर रेनो क्विड (Renault Kwid) से आगे थी। दक्षिण अफ्रीका में एस-प्रेसो, सेलेरियो (Celerio) के नीचे है और पांचवें जेनरेशन के समान हल्के हार्टेक्ट के आर्किटेक्चर पर बेस्ड है।

इस माइक्रो एसयूवी को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में फ्यूचर एस कॉन्सेप्ट (Future S Concept) के रूप में पेश किया गया था और इसमें पावर देने के लिए 1.0-लीटर के तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह यूनिट 50 kW (67 हॉर्स पावर) की मैक्सिमम पावर पर 90 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस कार में  5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन आता है।

सुजुकी एस-प्रेसो (Suzuki S-Presso) की फ्यूल इकोनमी 4.9 लीटर पर 100 किमी है। भारत में इस कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है, जबकि इसके प्रमुख फीचर्स में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि है।

एंट्री-लेवल वेरिएंट में फ्रंट इलेक्ट्रिक विंडो, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, रिवर्सिंग सेंसर, 14-इंच स्टील व्हील और मैनुअल एसी हैं, जबकि मिड लेवल GL + वेरिएंट में ब्लूटूथ, USB और AUX के साथ सात इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसी तरह एस-एडिशन में फ्रंट स्किड प्लेट, सिल्वर ट्रिम किए गए सेंटर कंसोल और डोर, व्हील आर्च क्लेडिंग, साइड बॉडी क्लैडिंग, सिल्वर अपर ग्रिल गार्निश और फ्रंट स्किड प्लेट हैं। इस कार की खरीद पर ग्राहकों को पांच साल/दो लाख किमी की वारंटी, 2 साल/30,000 किमी का सर्विस प्लान दे रही है। साथ ही इसके साथ एक साल का इंस्युरेन्स भी मिलता है। स्टैंडर्ड के रूप में कार को ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस भी मिलता है।