भारत में Suzuki 7 अक्टूबर को नई बाइक कर सकती है लॉन्च

suzuki event teaser

अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी 7 अक्टूबर को भारत में इंट्रूडर 250 क्रूज़र मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) भारतीय बाजार के लिए कुछ बड़ी योजना बना रही है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी 7 अक्टूबर को भारत में Intruder 250 क्रूज़र मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है, जो कि डिजिटल इवेंट के माध्यम से हो सकता है। इसके अलावा यह अटकलें भी सुजुकी बीएस6 V-Strom 650 XT को भी लॉन्च कर सकती है।

हाल ही में कंपनी ने एक नया टीज़र जारी किया है, जिसका टॉपिक “Introducing A Superior Way To Ride” रखा गया है। जिसमें एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिखाई दे रहा है, जो Gixxer और Intruder से मेल खाता है। इंटरनेट पर कुछ अन्य रिपोर्टों में कहा गया है कि एक नई 155 सीसी सुजुकी मोटरसाइकिल के बारे में कहा गया है कि और उस पर से पर्दा हटाया जा सकता है।

इसके अलावा कंपनी एक नया 125cc स्कूटर भी पेश कर सकती है। हालाकि अभी नए टू-व्हीलर को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें 250cc इंजन विकल्प मिल सकता हैं। बता दें, सुजुकी इंट्रूडर 250 की पेटेंट इमेज भी हाल ही में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। जिससे यह कहना आसान है कि नई बाइक सुजुकी इंट्रूडर 250 हो सकती है।

suzuki event teaser

यहाँ यह भी देखने वाली बात है कि Gixxer 155cc और Intruder दोनों बाइक कई पार्ट्स भी साझा करती हैं जिनमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेकिंग सिस्टम और यहाँ तक कि सस्पेंशन मैकेनिज्म भी शामिल है। उम्मीद है 250 सीसी मॉडल में भी कई फीचर्स को Gixxer 250 से साझा किया जाएगा।

नई सुजुकी इंट्रूडर 250 में 249cc का सिंगल-सिलेंडर युक्त ऑयल-कूल्ड SOHC FI इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो Gixxer 250 को भी पावर देता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। जो 9,300 rpm पर 26.5PS की पावर और 7,300rpm पर 22.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं मौजूदा इंट्रूडर 150 में 154.8 सीसी का इंजन दिया गया है जो 14.8PS की पावर और 14Nm का टार्क उत्पन करता है।

हालांकि ये सभी अभी केवल अटकलें हैं और सुजुकी ने 7 अक्टूबर को जो योजना बनाई है, उसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन यह बात निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि कंपनी अपने आगामी कार्यक्रम को लेकर इंडस्ट्री में आवश्यक उत्सुकता पैदा करने में सफल रही है।