Maruti Suzuki Jimny का उत्पादन सिर्फ भारत में किया जा सकता है

maruti suzuki jimny

सुज़ुकी न केवल जिम्नी को भारत लाने पर काम कर रही है, बल्कि कार निर्माता भी देश के SUV के पूरे उत्पादन को स्थानांतरित करने का भी लक्ष्य लेकर चल रही है

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत सरकार के आत्मानिर्भर आंदोलन को आगे बढ़ाने की मंशा के साथ सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motor) ने भारतीय बाजार के लिए जिम्नी (Suzuki Jimny) एसयूवी के प्रोडक्शन सेंटर को बनाने की विशेष योजना बनाई है। यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि वर्तमान में यह जापानी कार निर्माता अपने देश में हर साल इस ऑफ-रोडर की लगभग 50,000 यूनिट का प्रोडक्शन करती है।

हालांकि शुरूआत में सुज़ुकी का लक्ष्य पार्ट का आयात करना और जिम्नी के तीन डोर वेरिएंट को भारत में वैश्विक रूप से असेंबल करना है। हालांकि  सुजुकी भारत में जिम्नी के 5-डोर एडिशन को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जो भारतीय बाजार के लिए विशेष रूप से उपयोगी साबित होगा।

इसलिए इस कार निर्माता का लक्ष्य भारत में 2022-23 तक स्थानीय लेवल पर 3-डोर और 5-डोर दोनों तरह की जिम्नी का उत्पादन करना है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक सुजुकी ने पिछले 5 महीनों में कुछ ऐसे भारतीय विक्रेताओं से संपर्क किया है, जो आगामी 5-डोर जिम्मी के सायकिल पार्ट को दे सकते हैं।

बता दें कि मारुति सुजुकी ने भारत में लोगों की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में 3-डोर वाली जिम्नी को शोकेस किय़ा था, जिसका यहां के लोगों का शानदार फीडबैक मिला है। इस तरह भारत में 5-डोर वाली पिछले साल देश में बंद हुई प्रतिष्ठित ‘जिप्सी’ की जगह ले सकती है।

फॉरेन स्पेक सुजुकी जिम्नी को पावर देने के लिए 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन मिला है, जो 102 पीएस की पावर और 130 एनएम के ट़ॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता है, जबकि इंडियन स्पेक जिम्नी संभवतः 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होगी जो 105 PS की पावर और 138 Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगी।

अगर भारत में Suzuki Jimny लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला नई पीढ़ी की महिंद्रा थार (Mahindra Thar) से होगा और कंपनी इसकी बिक्री प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा आउटलेट के माध्यम से करेगी। संभावना है कि मारुति सुजुकी जिम्नी के फाइव 5 डोर को 2021 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इस ऑफ़-रोडिंग एसयूवी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।