सुज़ुकी इंट्रूडर – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Suzuki Intruder-2

सुज़ुकी इंट्रूडर को पावर देने के लिए 154.9 सीसी, 1-सिलेंडर, एयर कूल्ड  इंजन दिया गया है, जो कि 13.6 पीएस की पावर और 13.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत में दोपहिया वाहन सेगमेंट में सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया एक बड़ा नाम है और यह कंपनी भारत में मोटरसाइकिल और स्कूटर को मिलाकर करीब 20 से भी ज्यादा मॉडलों को भारत में पेश कर चुकी है। यह कंपनी वर्तमान में भारत में क्रूजर मोटरसाइकिल, कम्यूटर मोटरसाइकिल, स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल और ऑफ रोडर मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है, जबकि इसके पोर्टफोलियो में 2 स्कूटर भी शामिल हैं।

सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया के घरेलू पोर्टफोलियो में सुजुकी इंट्रूडर नाम की क्रूजर मोटरसाइकिल है, जिसे कंपनी 155 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती क्रूजर मोटरसाइकिल के रूप में परिभाषित करती है। भारत में इस मोटरसाइकिल का डिजाइन सबसे हटकर है, जिसे लेकर लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है, लेकिन राइडिंग के लिहाज से इसे सेगमेंट की सबसे अच्छी मोटरसाइकिलों में से एक माना जाता है।

सुज़ुकी इंट्रूडर का लॉन्च

सुज़ुकी इंट्रूडर भारत में 2017 से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह 1 अप्रैल 2020 से भारत में लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है। भारत में सुज़ुकी इंट्रूडर के बीएस6 वर्जन को मूलरूप से 10 मार्च 2020 को लॉन्च किया गया था।

Suzuki Intruder

सुज़ुकी इंट्रूडर की कीमत

भारत में सुज़ुकी इंट्रूडर को केवल एक वेरिएंट में बेचा जाता है, जिसकी कीमत 1,24,400 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है।

सुज़ुकी इंट्रूडर का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

सुज़ुकी इंट्रूडर को पावर देने के लिए 154.9 सीसी, 1-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8000 आरपीएम पर 13.6 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है, जो कि फ्य़ूल इंजेक्शन और एयर कूल्ड के साथ आता है। फ्य़ूल इंजेक्शन सिस्टम जहाँ बाइक के माइलेज व परफार्मेंस को बेहतर बनाता है, वहीं एयर कूल्ड सिस्टम लंबी राइडिंग के दौरान मोटरसाइकिल के इंजन को ठंडा रखने में मदद करता है।

Suzuki Intruder-4कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 44 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसकी अधिकतम स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है। मोटरसाइकिल की कुल राइडिंग रेंज 494 किलोमीटर है। यह मोटरसाइकिल सेल्फ स्टार्ट मैकेनिजम के साथ आती है।

सुज़ुकी इंट्रूडर का आकार

सुज़ुकी इंट्रूडर की कुल लंबाई 2,130 मिमी, चौड़ाई 805 मिमी और ऊंचाई 1,095 मिमी है, जबकि इसका व्हीलबेस 1,405 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी का है। इसकी सीट की ऊचांई 740 मिमी है और सुज़ुकी इंट्रूडर का कुल वजन 152 किलो है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

सुज़ुकी इंट्रूडर का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

सुजुकी इंट्रूडर एक क्रूजर मोटरसाइकिल है और इसमें कम्फर्टेबल राइडिंग पोजीशन मिलती है। फ्रंट में इसे लेजेंड्री इंट्रूडर स्टाइल  हेडलैम्प्स मिलते हैं वहीं रियर में प्रीमियम बैक रेस्ट मिलता है। इस मोटरसाइकिल को मेटालिक मैट ब्लैक/कैंडा सोनोमा रेड, ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर और मेटालिक मैट/टाइटेनियम सिल्वर के साथ तीन कलर विकल्प में पेश किया जाता है।

Suzuki Intruder-5

इस मोटरसाइकिल को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल चैनल एबीएस, एलईडी टेल लाइट, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, एलईडी पोजिशनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी टेललैम्प, शार्प ट्विन एग्जॉस्ट, ट्विन सीट सेटअप और ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

सुज़ुकी इंट्रूडर के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

सुज़ुकी इंट्रूडर को सिंगल डाउनड्यूब फ्रेम पर विकसित किया गया है और फ्रंट में इसे टेलिस्कोपिक और रियर में स्विंग आर्म टाइप सस्पेंशन मिलते हैं। मोटरसाइकिल को फ्रंट में 270 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर 240 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है। सुज़ुकी इंट्रूडर 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर पर सवारी करती है।

Suzuki Intruder-3

सुज़ुकी इंट्रूडर के प्रतिद्वंदी

भारतीय बाजार में सुज़ुकी इंट्रूडर का मुकाबला बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 है, हालांकि बाज़ार में इस कीमत में रॉयल एनफील्ड 350 स्टैंडर्ड को भी ख़रीदा जा सकता है।