फेस्टिव सीजन में Suzuki Intruder 150 पर मिल रहा शानदार ऑफर

Suzuki Intruder 150

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के इस ऑफर के तहत Suzuki Intruder 150 की खरीद पर पर 3,000 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज पाया जा सकता है

दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी बाइक की खरीद पर विशेष छूट की घोषणा की है। ऐसे में अगर आप कोई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेहतर है, क्योंकि कंपनी अपनी बाइक सुजुकी इंट्रुडर 150 (Suzuki Intruder 150) शानदार ऑफर की पेशकश की है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के इस ऑफर के तहत Suzuki Intruder 150 की खरीद पर पर 3,000 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज पाया जा सकता है। वर्तमान में Suzuki Intruder 150 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,22,141 रुपये है और यह ऑफर संभवतः फेस्टिव सीजन तक मान्य रहेगा, जिसे बाद में इस ऑफर को खत्म भी किया जा सकता है।

Suzuki Intruder 150

Suzuki Intruder 150 के फीचर्स की बात करें तो इसे कंफर्टेबल राइडिंग पॉजिशन, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी और अल्ट्रा लाइट एंड रोबोस्ट इंजन के साथ एसईपी टेक्नोलॉजी, प्रीमियम बेकरेस्ट और स्मार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया गया है, जो कि इसे एक फीचर लोडेड बाइक बनाते हैं।

डाइमेंशन की बात की करें तो Suzuki Intruder 150 की लंबाई 2130 मिमी, चौड़ाई 805 मिमी, ऊंचाई 1095 मिमी, व्हीलबेस 1405 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी, सीट की ऊंचाई 740 मिमी, बाइक का वजन 152 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है।

इसी तरह पावर देने के लिए Suzuki Intruder 150 को 154.9cc का 4 स्ट्रोक सिंगल एयर कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 8,000 Rpm पर 14.8 ps की पावर और 6,000 Rpm पर 14 nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन में इस बाइक का इंजन 5 स्पीड मैनुअल से जुड़ा हुआ है। लैस किया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Suzuki Intruder 150 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक मिला है, जबकि सस्पेंशन में सुजुकी इंट्रूडर 150 फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म टाइप सस्पेंशन से लैस की गई है। सितम्बर 2020 में कंपनी ने इस बाइक की 259 यूनिट की बिक्री किया है, जो कि पिछले साल 108 यूनिट ही था।