Suzuki Gixxer को जल्द मिलेंगे नए कलर ऑप्शन

BS6 Suzuki Gixxer

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने सुज़ुकी की 100 वी सालगिरह मनाने के लिए Gixxer के लिए नए रंग विकल्पों की घोषणा की है

सुजुकी मोटरसाइकिल (Suzuki Motorcycle) ने घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही गिक्सर (Gixxer) मॉडल को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि ये नए कलर ऑप्शन किस Gixxer बाइक को मिलेंगे। कहने का अर्थ है कि अभी यह पूष्टि नहीं हुई है कि ये कलर ऑप्शन Gixxer (150cc) को मिलेंगे या फिर Gixxer 250 को या दोनों को प्राप्त होंगे।

बता दें कि सुजुकी की 100 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए गिक्सर सुजुकी मोटरसाइकिल मॉडल के नए कलर ऑप्शन लॉन्च करने जा रही है। इस जापानी ब्रांड ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कई उत्पादों के लिए यही किया है। उदाहरण के लिए, Suzuki GSX-R1000R MotoGP संस्करण को इस साल की शुरुआत में जापान में लॉन्च किया गया था।

इसी महीने अमरीका में भी इसी तरह के मॉडल को पेश किया गया था। हाल ही में Suzuki Gixxer की कीमतों में भी वृद्धि हुई है और यह बाइक ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक सोनिक सिल्वर और मेटालिक ट्राइटन ब्लू सहित तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है। ये रंग विकल्प पूरी तरह से सुजुकी Gixxer SF के साथ भी उपलब्ध हैं।

दूसरी ओर Gixxer 250 में केवल दो कलर विकल्प हैं, जो कि सिंगल-टोन मेटैलिक मैट ब्लैक और ड्यूल-टोन मैटेलिक मैट सिल्वर/मेटालिक मैट ब्लैक है। इस तरह यह देखना दिलचस्प होगा कि सुजुकी गिक्सर मॉडल को कौन सी नई पेंट स्कीम मिलेंगी। इस नए कलर ऑप्शन से कंपनी को आगामी फेस्टिव सीजन में काफी उम्मीदें होगीं और इससे बिक्री बढ़ने में भी मदद मिलेगी।

इस महीने की शुरुआत में, सुजुकी ने बर्गमैन स्ट्रीट 125 को एक नया ब्लू कलर विकल्प दिया था। बर्गमैन को मिला कलर ऑप्शन पर्ल सुजुकी मीडियम ब्लू है और यह नई पेंट स्कीम मैक्सी-स्कूटर को नयापन देती है और अधिक खरीदारों को लुभाती है। सुज़ुकी ने कहा कि नए कलर को लेकर कंपनी आश्वस्त है कि इससे टूव्हीलर को अपील मिलेगी और युवाओं को लुभाने के लिए स्पोर्टी लुक दिया गया है।