सुज़ुकी जिक्सर 250 और जिक्सर 250 एसएफ – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Suzuki Gixxer 250SF

सुजुकी जिक्सर 250 और जिक्सर 250 एसएफ 249 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन द्वारा संचालित हैं, जो 26.5 बीएचपी की पावर और 22.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारतीय बाजार में जापानी दोहपिया वाहन निर्माता कंपनी सुज़ुकी मोटरसाइकिल एक लोकप्रिय ब्रांड है, जो कि अपने दमदार मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की पेशकश के लिए जानी जाती है। यह कंपनी वर्तमान में भारतीय बाजार में कम्यूटर सेगमेंट से लेकर क्रूजर स्पोर्ट और ऑफ रोडर मोटरसाइकिल को बेचने का कार्य कर रही है, जबकि इसके पोर्टफोलियो में दो लोकप्रिय स्कूटर भी शामिल हैं।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के घरेलू पोर्टपोलियो में सुज़ुकी जिक्सर एक जाना पहचान नाम है, जिसे भारत में 250 सीसी सेगमेंट में दो वर्जन में पेश किया जाता है। जिक्सर सीरीज की पहली बाइक जिक्सर 250 नेकेड स्ट्रीटफाइटर है और दूसरी बाइक जिक्सर एसएफ 250 फुल फेयर्ड बाइक है। ये दोनों ही बाइक्स काफी आक्रामक लुक वाली हैं और इसलिए युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है।

सुजुकी जिक्सर 250 और 250 एसएफ का लॉन्च

सुजुकी जिक्सर सीरीज को देश में बढ़ रहे स्पोर्टी मोटरसाइकिलों की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पहली बार साल 2014 में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में यह 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है। इन दोनों बाइक्स के बीएस6 वेरिएंट को मूलरूप से मार्च 2020 में देश में लॉन्च किया गया था।Suzuki Gixxer-4

सुजुकी जिक्सर 250 और 250 एसएफ की कीमत

भारत में सुजुकी जिक्सर 250 को केवल एक वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 1,72,600 रूपए है, जबकि जिक्सर 250 एसएफ को जिक्सर 250 एसएफ और मोटो जीपी के साथ दो एडिशन में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 1,83,300 रूपए और 1,84,100 रूपए (सभी कीमतें, एक्सशोरूम,दिल्ली) रखी गई है।

सुजुकी जिक्सर 250 और 250 एसएफ का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

सुजुकी जिक्सर 250 और जिक्सर 250 एसएफ दोनों मोटरसाइकिलों को पावर देने के लिए 249 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन दिया गया है, जो कि 9300 आरपीएम पर 26.5 बीएचपी की पावर और 7300 आरपीएम पर 22.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।Gixxer SF-2सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया का दावा है कि सुजुकी जिक्सर 250 एक लीटर में 38.5 किमी का माइलेज देती है और इसकी अधिकतम स्पीड 150 किमी प्रति घंटे की है। जबकि सुजुकी जिक्सर 250 एक लीटर में 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसकी भी अधिकतम स्पीड 150 किमी प्रति घंटे की है।

सुजुकी जिक्सर 250 और 250 एसएफ का आकार

सुजुकी जिक्सर 250 की लंबाई 2,010 मिमी, चौड़ाई 805 मिमी और ऊंचाई 1,035 मिमी है, जबकि इसका व्हीलबेस 1,340 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी और सीट की ऊंचाई 800 मिमी की है। इसका कुल वजन 156 किलो और फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर की है।Suzuki Gixxerइसी तरह सुजुकी जिक्सर 250 एसएफ मोटरसाइकिल 2,010 मिमी लंबी, 740 मिमी चौड़ी और 1,035 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1,345 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी का है। वहीं इसके सीट की ऊंचाई 800 मिमी और कुल वजन 161 किलो है। बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

सुजुकी जिक्सर 250 और 250 एसएफ का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

सुजुकी जिक्सर 250 और 250 एसएफ दोनों ही बाइक स्पोर्टी डिजाइन का पालन करती हैं। जिक्सर 250 सीरीज में फ्रंट में एलईडी हेडलैंप का इस्तेमाल किया है, जो रात में ड्राइविंग को आसान कर देती है। रियर में एलईडी टेललैंप हैं और टर्निंग इंडिकेटर में टंगस्टन बल्ब का इस्तेमाल किया गया है। इनमें सिंगल साइलेंसर है लेकिन इन्हे ट्विन मफलर के साथ जोड़ा गया है। वहीं इसमें सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है।gixxer instrument clusterसुजुकी जिक्सर 250 और 250 एसएफ दोनों मोटरसाइकिलों को मैटेलिक टिट्रॉन ब्लू और ग्लास स्पार्कल ब्लैक के साथ दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, जबकि फीचर्स के रूप में दोनों मोटरसाइकिलों को मुख्य रूप से फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रोम-टिप्ड ड्यूल-पोर्ट मफलर, स्प्लिट सीट्स और ड्यूल-चैनल एबीएस आदि मिलते हैं।

सुजुकी जिक्सर 250 और 250 एसएफ के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

सुजुकी जिक्सर 250 और 250 एसएफ को सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में स्विंग आर्म दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों ही बाइक्स को एबीएस के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जबकि फ्रंट टायर का साइज 110/70R17M/C 54S और रियर का साइज 150/60R17M/C 66S है।Suzuki Gixxer-5

सुजुकी जिक्सर 250 और 250 एसएफ के प्रतिद्वंदी

भारत में सुजुकी जिक्सर 250 का मुकाबला यामाहा FZ25, KTM 200 और बजाज डॉमिनार 250 से हैं। वहीं 250 एसएफ का मुकाबला KTM RC200 से है।