नवंबर 2021 में सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की बिक्री में हुई 24 प्रतिशत की वृद्धि

suzuki burgman

नवंबर 2021 में सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 स्कूटर की 11,248 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि है

पिछला महीना कार निर्माताओं के साथ-साथ दोपहिया वाहन निर्माताओं के लिए भी निराशाजनक रहा और सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच लगभग सभी सेगमेंट की बिक्री में गिरावट आई है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 55,662 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 57,429 यूनिट के मुकाबले 3.1 प्रतिशत की गिरावट है।

इतना ही नहीं सुजुकी ने नवंबर 2021 में अपने लगभग सभी दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की है, जिसमें एक्सेस, जिक्सर और इंट्रूडर आदि शामिल रहे। हालाँकि इस बिक्री के साथ सुजुकी बिक्री के मामले में टॉप 10 की सूची में 5वें स्थान पर रही और इसके प्रमुख स्कूटर वर्गनमैन स्ट्रीट की बिक्री में शानदार वृद्धि दर्ज हुई है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 स्कूटर की कुल मिलाकर 11,248 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 9,078 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि है। अपनी इस बिक्री के साथ बर्गमैन स्कूटर एक्सेस (42,481 यूनिट) के बाद कंपनी का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला म़ॉडल बनकर उभरा है।suzuki burgman 125हाल ही में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर के साथ-साथ एक्सेस 125 को एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है और अब ये भारत सरकार की ओर से जरूरी किए गए साइड स्टैंड इंटरलॉक सिस्टम के साथ लैस है। वास्तव में साइड स्टैंड इंटरलॉक सिस्टम के साथ इंजन तब तक चालू नहीं होता है, जब तक कि साइड स्टैंड को हटा नहीं दिया जाता है। इसके अलावा इन्हें नए कलर भी मिले हैं, लेकिन कीमतें अपरिवर्तित हैं।

हालाँकि दो महत्वपूर्ण अपडेट के बाद भी इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और बर्गमैन स्ट्रीट व एक्सेस दोंनो ही 124 सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होते हैं। यह इंजन 6,750 आरपीएम पर 8.7 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसे सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।Suzuki Burgman Streetबर्गमैन को फीचर्स के रूप में फुल-डिजिटल मीटर, स्पोर्टी एलईडी हेडलाइट और पोजिशन लाइट, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लाइट, विंडस्क्रीन, फ्रंट डिस्क ब्रेक और स्पोर्टी मफलर कवर आदि मिलते हैं और इसमें अंडरसीट स्टोरेज और चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। यह स्कूटर राइड कनेक्ट ब्लूटूथ-आधारित कनेक्टिविटी के साथ भी आता है और यूजर्स राइड कनेक्ट एप्लिकेशन से कई स्मार्ट सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।