टेस्टिंग के दौरान Suzuki Burgman Electric Scooter फिर से आया नजर

Suzuki Burgman Electric Scooter

सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2021 की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला बजाज चेतक और TVS iQube से होगा

यह कोई रहस्य नहीं है कि कई दोपहिया वाहन निर्माता निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेस में प्रवेश करना चाह रहे हैं और भविष्य में बन रही संभावनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। इसी कड़ी में सुजुकी (Suzuki) अपने लोकप्रिय स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट 125 (Burgman Street 125) पर आधारित एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, जिसे कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

हाल ही में सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक (Suzuki Burgman Electric) स्कूटर को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके बारें में कई जानकारी निकलकर सामने आई है। बर्गमैन स्ट्रीट 125 सुजुकी के लिए शीर्ष-विक्रेताओं में से एक है और इसका जीरो-उत्सर्जन एडिशन ज्यादा खरीददारों को अपनी ओर खींचने में मदद कर सकता है। हालांकि स्कूटर की सफलता इसकी अच्छी रेंज और मूल्य निर्धारण पर निर्भर करेगा।

अभी तक ई-स्कूटर के प्लेटफार्म की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं मिली है, लेकिन भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला बजाज चेतक EV, TVS iQube और Ather 450X जैसे स्कूटरों से होगा। तस्वीरों में स्कूटर को ब्लू कलर के साथ व्हाइट कलर की बॉडी के साथ देखा गया है, जो इसकी नो-टेलपाइप-एमिशन क्रेडेंशियल्स को दर्शाता है।

Suzuki Burgman Electric Scooter

बर्गमैन स्ट्रीट की तरह, इसमें एक प्रमुख फ्रंट फेसिया, लंबा विंडस्क्रीन सेटअप और मस्कुलर बॉडी पैनल, राइडर और पिलियन के लिए बड़ी सीट की उपस्थिति के साथ मैक्सी लुक है। सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर को संभावित ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक बड़ा फ्रंट लोडिंग क्षेत्र, ब्लैक अलॉय व्हील्स, सिंगल-पीस ग्रैब रेल, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेल लैंप और एलईडी टर्न सिग्नल आदि मिलने की उम्मीद है। सस्पेंशन स्प्रिंग्स और ग्रैब रेल को ब्लैक कलर में दिया गया है।

भारत में सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की बात करें तो इसकी साल के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद की जा सकती है। इसके अलावा इसकी हमवतन होंडा भी कथित तौर पर पीसीएक्स पर आधारित एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है, जबकि हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर कंपनी पहले से ही भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर चुके हैं।