सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेटेंट तस्वीर हुई लीक

suzuki burgman electric

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर पर आधारित एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को विकसित करने का कार्य कर रही है, जिसे इस साल के अंत में या 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड के भारतीय पोर्टफोलियो में सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 एक बड़ा नाम है। कंपनी पिछले कई महीनों से इस स्कूटर पर आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के समयसीमा को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन इसे इस साल के अंत में या 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

हाल ही में सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट पर आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ पेटेंट तस्वीरें लीक हुई हैं, जो कि इस आगामी जीरो एम्मिशन वाले स्कूटर के स्टाइल के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी दे रही है। ट्रेडिशनल आईसी स्कूटर में आमतौर पर पावरट्रेन और स्विंगआर्म को एक यूनिट के रूप में लगाया जाता है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो इलेक्ट्रिक मोटर रियर व्हील के हब पर लगा होता है।

यह कदम बड़े बैटरी पैक में फिट होने या व्यावहारिकता बढ़ाने के लिए ज्यादा स्पेस देने में मदद करता है और इसका इस्तेमाल अतिरिक्त स्टोरेज के लिए भी किया जा सकता है। पेटेंट इमेज में जो स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, वह यह है कि इलेक्ट्रॉनिक बिट्स को बैटरी, ट्रांसफार्मर और स्पीड कंट्रोलर के साथ मोटर पर लगाया गया है, जबकि ड्राइवट्रेन सीट के नीचे स्थित है।

Suzuki Burgman Electric Scooter Patent Images इसके अलावा चेन ड्राइव टू रियर व्हील भी उपलब्ध है और इलेक्ट्रिक मोटर को ठंडा रखने के लिए मोटर चैंबर में छोटे फैन लगाए गए हैं। हालांकि नए स्कूटर का डिजाइन मॉडल किस तरह कार्य करेगा और यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कितना सक्षम होगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि सुजुकी ने उत्पादन मॉडल में किस प्रकार के दृष्टिकोण का पालन किया है।

हम स्कूटर के कुछ संभावित विजुअल हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन, मस्कुलर बॉडी पैनल, चौड़े वेल-कुशन राइडर और पिलियन सीट मिल सकती है और ब्लैक अलॉय व्हील डिज़ाइन के साथ एक शानदार फ्रंट फेसिया होगा, जबकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-पीस ग्रैब रेल सेटअप, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, ब्लैक फिनिश्ड स्प्रिंग और ग्रैब रेल आदि हो सकता है।

बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में आने वाले सालों में होंडा, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, बजाज और यामाहा जैसे कई मुख्यधारा के निर्माताओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जबकि ओला भी आने वाले हफ्तों में तमिलनाडु में बने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है है। फिलहाल भारत में बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होने पर इसका मुकाबला बजाज चेतक ईवी, टीवीएस आईक्यूब और एथर 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।