फरवरी 2022 में सुजुकी एवेनिस स्कूटर की बिक्री 10,000 यूनिट के हुई पार

suzuki avenis 125

फरवरी 2022 में सुजुकी एवेनिस स्कूटर कुल 10,382 यूनिट के साथ एक्सेस के बाद सुजुकी का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने फरवरी 2022 में हुई अपनी बिक्री के आकड़े को जारी कर दिया है और इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 58,603 यूनिट की बिक्री की है, जो फरवरी 2021 में बेची गई 59,503 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1.56 फीसदी की मामूली गिरावट है।

वहीं जनवरी 2022 में कंपनी ने कुल 60,623 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर भी 3.33 फीसदी की मामूली गिरावट है। सुजुकी ने पिछले साल नवंबर में अपने 125 सीसी स्कूटर एवेनिस को लॉन्च किया था और इसे देश में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने फरवरी 2022 में एवेनिस की कुल 10,382 यूनिट की बिक्री की है।

इसे मुकाबले एवेनिस की जनवरी 2022 में कुल 6,314 यूनिट की बिक्री की थी। इस तरह इस स्कूटर की बिक्री में मासिक आधार पर 10.42 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और कंपनी ने फरवरी 2022 में इसकी जनवरी 2022 के मुकाबले 4,068 यूनिट की ज्यादा बिक्री की है, जो इसे मिली शानदार प्रतिक्रिया को दिखाता है। फरवरी 2022 में एक्सेस की 37,512 यूनिट के बाद सुजुकी का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा।suzuki avenis 125-4सुजुकी एवेनिस 125 वर्तमान में 124 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो एक्सेस व बर्गमैन स्ट्रीट में भी दिया गया है। यह इंजन 8.5 बीएचपी की पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन एसईपी तकनीक से भी लैस है और कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के जरिए रियर व्हील को पावर भेजा जाता है।

फीचर्स के रूप में इस स्कूटर को एलईडी हेडलाइट और टेल-लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, फ्यूल फिलर कैप, ऑल-डिजिटल डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि मिलते हैं और सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप के इस्तेमाल से स्मार्टफोन पर एसएमएस और व्हाट्सएप नोटिफिकेशन, इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट के साथ-साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ईटीए आदि का विवरण पाया जा सकता है।suzuki avenis 125-2खरीददारों के लिए सुजुकी एवेनिस स्कूटर व्हाइट, ब्लैक, ऑरेंज और फ्लोरोसेंट ग्रीन के साथ 4 कलर विकल्प में उपलब्ध है और इसकी कीमत राइड कनेक्ट वेरिएंट के लिए 86,700 रूपए और रेस एडिशन वेरिएंटके लिए 87,000 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। भारत में इसका मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क, होंडा एक्टिवा 125 और यामाहा RayZR जैसे स्कूटरों से है।