सुजुकी एवेनिस 125 स्कूटर – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

suzuki avenis 125

सुजुकी एवेनिस 125 स्कूटर 124 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 8.5 बीएचपी की पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारतीय बाजार में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया सबसे लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माताओं में से एक है और यह देश में खरीददारों की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है। स्कूटर सेगमेंट की बात करें तो इस वक्त कंपनी देश में 125 सीसी रेंज में एक्सेस 125, बर्गमैन स्ट्रीट 125 और एवेनिस 125 के साथ तीन मॉडलों की बिक्री करती है।

वास्तव में सुजुकी एवेनिस 125 स्कूटर ब्रांड का एक नया उत्पाद है और इसे ब्रांड की लाइनअप में एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट के बीच में रखा गया है। सुजुकी अपने इस स्कूटर के साथ एक्सेस के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन का दावा करती है और इसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए विकसित व डिजाइन किया गया है। कंपनी इस स्कूटर को “मोर जिप पर ट्रिप” के रूप में परिभाषित करती है।

सुजुकी एवेनिस 125 का लॉन्च

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सुजुकी एवेनिस 125 अपेक्षाकृत एक नया प्रोडक्ट है और इसे भारत में 18 नवंबर 2021 को लॉन्च किया गया था। यह स्कूटर भारत में 1 अप्रैल 2020 में लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करता है।suzuki avenis 125

सुजुकी एवेनिस 125 की कीमत

सुजुकी एवेनिस 125 को राइड कनेक्ट और रेस एडिशन के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत क्रमशः 86,700 रूपए और 87,000 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

सुजुकी एवेनिस 125 का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

सुजुकी एवेनिस 125 स्कूटर 124 सीसी, फ्यूल इंजेक्शन, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 6,750 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन एक्सेस व बर्गमैन स्ट्रीट में भी ड्यूटी करता है और यह कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के जरिए रियर व्हील को पावर भेजा जाता है। स्कूटर में सुजुकी की एसईपी तकनीक भी मिलती है और इसमें 55 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है।suzuki avenis 125

सुजुकी एवेनिस 125 का आकार

सुजुकी एवेनिस 125 कुल लंबाई 1,895 मिमी, चौड़ाई 710 मिमी और ऊंचाई 1,175 मिमी है। इसका व्हील बेस 1,265 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी का है। स्कूटर की सीट की ऊंचाई 780 मिमी है, जबकि कुल वजन 106 किलो रखा गया है। स्कूटर में 5.2-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

सुजुकी एवेनिस 125 का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

सुजुकी एवेनिस 125 में एक्सेस के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलता है, जो कि काफी बोल्ड व शॉर्प है। स्कूटर में शार्प डिजाइन वाला फ्रंट एप्रन, एलईडी हेडलाइट और स्प्लिट एलईडी टेल-लाइट है। वहीं टर्न इंडिकेटर्स को हैंडलबार काउल पर रखा गया है, जबकि काउल के ऊपर एक छोटी विंडस्क्रीन भी लगाई गई है। साइड पैनल में कट और क्रीज की अधिकता है, जो इसे आकर्षक स्टाइल प्रदान करता है।suzuki avenis 125-3

सुजुकी एवेनिस 125 के फीचर्स और कलर

फीचर्स के रूप में सुजुकी एवेनिस 125 को एलईडी हेडलाइट और टेल-लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और फ्यूल फिलर कैप ऑल-डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन पर एसएमएस और व्हाट्सएप नोटिफिकेशन, इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट के साथ-साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ईटीए की जानकारी मिल सकती है।suzuki avenis 125-2

सुजुकी एवेनिस 125 स्कूटर की अन्य सुविधाओं में यूएसबी चार्जर, इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट और किल स्विच आदि दिया गया हैं और भारतीय खरीददारों के लिए यह सुजुकी स्कूटर व्हाइट, ब्लैक, ऑरेंज और फ्लोरोसेंट ग्रीन के साथ 4 कलर विकल्प में पेश किया गया है।

सुजुकी एवेनिस 125 के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

सुजुकी एवेनिस 125 में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में स्विंग आर्म दिया गया है, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। एवेनिस 125 के फ्रंट में 12 इंच का व्हील और रियर में 10 इंच का व्हील है, जो कि ट्यूबलेस टायर पर सवारी करता है।

suzuki avenis 125-5

सुजुकी एवेनिस 125 के प्रतिद्वंदी

भारत में सुजुकी एवेनिस 125 सुजुकी एवेनिस 125 का मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क, होंडा एक्टिवा 125 और यामाहा RayZR जैसे स्कूटरों से है।