भारत में सुजुकी एवेनिस 125 स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत 86,700 रूपए से शुरू

suzuki avenis 125-4

सुजुकी एवेनिस 125 स्कूटर को पावर देने के लिए 124 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन मिला है, जो 8.5 बीएचपी की पावर और 10 एनएम का टॉर्क विकसित करता है

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने आखिरकार भारत में अपने एक नए 125 सीसी स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर सुजुकी एवेनिस 125 है, जिसकी कीमत राइड कनेक्ट एडिशन के लिए 86,700 रूपए और रेस एडिशन के लिए 87,000 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है। भारतीय बाजार में सुजुकी के इस नए स्कूटर का मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क, होंडा एक्टिवा 125 और यामाहा RayZR आदि से है। सुजुकी एवेनिस को स्पोर्टी डिज़ाइन, नई सुविधाएं और व्हाइट, ब्लैक, ऑरेंज और फ्लोरोसेंट ग्रीन के साथ 4 कलर विकल्प में पेश किया गया है।

स्कूटर के साथ MotoGP से प्रेरित एक विशेष एडिशन भी है, जिसे मैटेलिक ट्राइटन ब्लू के नाम से जाना जाता है। वास्तव में सुजुकी का यह नया स्कूटर 125 सीसी सेगमेंट में एक नई पेशकश है और एक्सेस और बर्गमैन स्ट्रीट के बाद यह सुजुकी का तीसरा 125 सीसी स्कूटर है। यह स्कूटर एक्सेस 125 की तुलना में ज्यादा प्रीमियम है और लाइनअप में बर्गमैन स्ट्रीट के नीचे है। इसमें एक्सेस के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है।

नए सुजुकी एवेनिस 125 के स्पोर्टी स्टाइलिंग एलिमेंट मोटरसाइकिल से प्रेरित हैं और फ्रंट में एप्रन एक इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ ट्रेपोजॉइडल एलईडी हेडलाइट है। इसमें प्रमुख क्रीज लाइनें हैं। टर्न इंडिकेटर्स को हैंडलबार काउल पर रखा गया है, जबकि काउल के ऊपर एक छोटी विंडस्क्रीन लगाई गई है। साइड पैनल में कट और क्रीज की अधिकता है, जो स्कूटर को आकर्षक स्टाइल प्रदान करता है।suzuki avenis 125-7स्पोर्टी डिज़ाइन को स्प्लिट ट्रैगंल एलईडी टेल-लाइट के साथ टेल सेक्शन में आगे बढ़ाया गया है। स्कूटूर में कट्स और क्रीज़ के साथ एक स्लीक फ्रंट एप्रन और एंगुलर फैशन में एक छोटी ब्लैक विंडस्क्रीन है। इसके अलावा इसके अन्य ध्यान देने वाले एलिमेंट में स्प्लिट ग्रैब रेल और साधारण दिखने वाले रियर-व्यू मिरर हैं। कुल मिलाकर इसका लुक काफी शानदार व ट्रेंडी है, जो कि लोगों को पसंद आएगा।

फीचर्स के रूप में एवेनिस 125 को ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो कि एक्सेस और बर्गमैन स्ट्रीट के कनेक्टेड वेरिएंट से लिया गया है। यह डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ है, जो कि कॉल/मैसेज अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। नेविगेशन और कॉल फीचर सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप द्वारा संचालित होते हैं और एंड्रॉइड के साथ-साथ ऐप्पल आईओएस पर भी उपलब्ध है।suzuki avenis 125-2स्कूटर की अन्य सुविधाओं में एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, यूएसबी चार्जर, एक्सटेरियर फ्यूल कैप, इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट और किल स्विच शामिल हैं। यह स्कूटर टीवीएस के 124 सीसी, सिंगल-सिलेंडर मोटर द्वारा संचालित है, जो कि एक्सेस व बर्गमैन स्ट्रीट में ड्यूट करता है। यह इंजन 6,750 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के जरिए पिछले पहियों को पावर भेजा जाता है।