भारत में दिवाली 2022 तक लॉन्च होने वाली एसयूवी – ग्रैंड विटारा से हेक्टर फेसलिफ्ट तक

toyota-hyryder-6

यहाँ उन आगामी 7 एसयूवी को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें विभिन्न कार निर्माता कंपनियों द्वारा भारतीय बाजार में दिवाली तक पेश किया जाएगा

भारत में फेस्टिव सीजन की आहट के साथ ही विभिन्न कार निर्माता कंपनियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जिसके तहत कई कार निर्माता कंपनियां न केवल अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर रहे हैं, बल्कि खरीददारों के लिए कई नई कारें लॉन्च भी करने वाले हैं। लिहाजा यहाँ उन एसयूवी को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

1. हुंडई वेन्यू N–लाइन

हुंडई वेन्यू को इसके फीचर समृद्ध और अच्छे दिखने वाले पैकेज के लिए सराहा जाता है और कंपनी हुंडई वेन्यू के परफार्मेंस ओरिएंटेड वर्जन एन लाइन को आगामी 6 सितंबर, 2022 को लॉन्च करेगी। इसमें कॉस्मेटिक अपडेट के साथ मैकेनिकल अपडेट भी देखने को मिलेंगे और यह i20 के बाद ब्रांड का दूसरा वर्जन होगा।

2. महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी

महिंद्रा आगामी 8 सितंबर 2022 को देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक का डेब्यू करेगी, जो कि मूलरूप से XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। हालाँकि यह रेग्यूलर कार से लंबी होगी और इसमें अपडेटेड एक्सटीरियर स्टाइल देखने को मिलेगा। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और एमजी जेडएस ईवी जैसी कारों से होगा।

3. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

भारत में अगले कुछ दिनों में नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर को भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा। यह कार माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी और इसमें प्रीमियम और सुविधा संपन्न केबिन मिलता है।

4. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारूति सुजुकी की ग्रैंड विटारा भी मारुति के पोर्टफोलियो में पहली हाइब्रिड एसयूवी होगी और इसके साथ कंपनी एक प्रीमियम और एक अच्छा दिखने वाला पैकेज पेश करेगी। अर्बन क्रूजर हाइराइडर की तरह यह भी भी दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें एक नया मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल होगा। दोनों कारों को एक ही प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है, लेकिन दोनों में डिजाइन अगल होगा।

5. महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा अपनी एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन को भी जल्द पेश करेगी और इसे एक नया 1.2 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसे एक नया स्टांस देने के लिए कुछ अपडेटेड स्टाइलिंग एलिमेंट्स भी पेश किए जाएंगे, जबकि इसे डीजल इंजन मिलता रहेगा।

6. एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट

भारत में जल्द ही हेक्टर फेसलिफ्ट को भी पेश किया जाएगा और हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है। नई हेक्टर फेसलिफ्ट में बेहतर सेफ्टी फीचर्स, नया और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कुछ नए फीचर्स के अलावा अपडेटेड फ्रंट डिजाइन दिया जाएगा। हालाँकि पावरट्रेन विकल्प के अपरिवर्तित रहने की संभावना है।

7. टाटा हैरियर/सफारी फेसलिफ्ट

हालाँकि अभी टाटा मोटर्स ने अपडेट सफारी और हैरियर के लॉन्च की ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपडेट हैरियर और सफारी को भी लॉन्च करेगी। इस अपडेट के साथ कार को एक नया पेट्रोल इंजन, नए फीचर्स और अपडेटेड स्टाइल मिल सकता है।