फॉक्सवैगन के सब्सक्रिप्शन के तहत पोलो, वेंटो और टी-रॉक को किराए पर लाएं घर

Volkswagen-Polo-2.jpg

फॉक्सवैगन का यह सब्सक्रिप्शन ऑफर दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों के लिए मान्य है, जिसका किराया 16,500 रुपए से शुरू होता है

फॉक्सवैगन इंडिया ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (ओएआईएस) के सहयोग से भारत में अपने कारों की पहुंच को खरीददारों तक आसान बनाने के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर को पेश किया है। हाल ही में दोनों कंपनियों ने अपने एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर गए हैं और ये सब्सक्रिप्शन ऑफर पहले चरण में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद में कंपनी के 30 आउटलेट्स पर लागू होंगे।

यह सब्सक्रिप्शन ऑफर ब्रांड के पोलो, टी-रॉक और वेंटो जैसी कारों के लिए मान्य है, जिसके तहत खरीददार इन कारों को बिना खरीदे ही अपने घर लेकर जा सकते हैं। वास्तव में जो लोग कार के लिए ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते, लेकिन फिर भी कार को रखने की इच्छा रखते हैं, तो वे पोलो, वेंटो और टी-रॉक को 24, 36 या 48 महीने के लिए अपने घर पर किराए पर लेकर जा सकते हैं।

कंपनी के मुताबिक पोलो के लिए किराया 16,500 रुपए से शुरू है, जबकि वेंटो के लिए यह 27,000 रुपए रूपए से शुरू है। इसी तरह टी-रॉक के लिए शुरूआती किराया 59,000 रुपए रखा गया है। इस लागत में यूजर्स के लिए 100 प्रतिशत फाइनेंस, मेंटनेंस और बीमा शामिल होगा, जो ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (ओएआईएस) द्वारा समर्थित है।

Volkswagen-Polo-2.jpg

कंपनी के मुताबिक खरीददार 9 सितंबर 2021 से फॉक्सवैगन इंडिया की वेबसाइट के जरिए इस सब्सक्रिप्शन प्लान को एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि फॉक्सवैगन आगामी 23 सितंबर को भारत में अपनी म़िज साइज एसयूवी तैगुन को लॉन्च करने जा रही है, लेकिन कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह ऑफर इस नई एसयूवी पर लागू नहीं होगा।

ब्रांड की अधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप पर नई तैगुन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, जो कि अपने प्लेटफॉर्म, फीचर्स और इंजन लाइनअप को नए कुशाक के साथ साझा करेगी। हालांकि फॉक्सवैगन कार की अपनी अलग पहचान होगी और इसमें कुशाक से अलग से करने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। सब्सक्रिप्शनसका अपना अलग फ्रंट फेसिया, सिंगल पीस हेडलाइट्स, दो स्लेट क्रोम ग्रिल और बम्पर के निचले हिस्से पर क्रोम इंसर्ट है।

2021 Volkswagen T-Rocतैगुन को 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (115 पीएस/ 175 एनएम) और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) के साथ पेश किया जाएगा। ट्रांसमिशन विकल्पो में छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और सात-स्पीड DSG यूनिट शामिल होगा। तैगुन की कीमत 10.50 लाख से 18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स और खुद स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होगा।