मार्च 2022 में एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की मॉंग में हुई 120 फीसदी की मजबूत वृद्धि

ather 450X

मार्च 2022 में एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 2,591 यूनिट की बिक्री हुई है, वहीं पहली तिमाही (जनवरी 2022-मार्च 2022) में कुल मिलाकर 7,458 यूनिट की बिक्री हुई है

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उद्योग ने हाल के महीनों में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से उद्योग के समग्र आकार में लगातार कई गुना सुधार हुआ है। इन्हीं निर्माताओं में से एक एथर एनर्जी भी है, जिसनें इन दिनों न केवल बढ़त हासिल की है, बल्कि एक ऐसा ब्रांड बन गया है, जो इलेक्ट्रिक दोपहिया उद्योग में अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। कंपनी ने मार्च 2022 में कुल मिलाकर 2,591 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 1,177 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 120 फीसदी की वृद्धि है।

कंपनी ने फरवरी 2022 में भी 2,042 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 26.89 फीसदी की वृद्धि रही है। एथर ने जनवरी 2022 से लेकर मार्च 2022 तक हर महीने दो हजार यूनिट से भी ज्यादा की बिक्री की है। कंपनी ने जनवरी में 2,825 यूनिट, फरवरी में 2,042 यूनिट और मार्च में 2,591 यूनिट की बिक्री की है।

इस तरह पहली तिमाही में कंपनी ने 183 फीसदी की वृद्धि के साथ कुल मिलाकर 7,458 यूनिट की बिक्री की है, क्योंकि 2021 की इसी तिमाही में यह केवल 2,633 यूनिट थी। इस तरह स्पष्ट है कि एथर एनर्जी इन दिनों अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज कर रही है। कंपनी और भी ज्यादा बिक्री के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने उत्पादन के साथ-साथ अपनी पहुँच को भी विस्तार देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।Ather-450-Electric-Scooterएथर ने देश में डीलरशिप विस्तार की योजना बनाई है, जिसके तहत हाल ही में गुवाहाटी, विजयवाड़ा, तिरुपति और बैंगलोर (बेंगलुरु में तीसरा आउटलेट) में रिटेल शॉप का उद्धघाटन किया है। इसके साथ ही एथर अब 28 शहरों में 34 एक्सपीरियंस सेंटर्स के साथ मौजूद है। तीसरा एक्सपीरियंस सेंटर पाने वाला दिल्ली के बाद बैंगलोर दूसरा शहर है। एथर ने पिछले महीने अपने 25000वें 450X को रोल आउट करने की घोषणा की थी और एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत एस. फोकेला ने कहा है कि एथर एनर्जी में हम अपनी 450 सीरीज के लिए मजबूत माँग देख रहे हैं।

हमने मार्च में 2,591 स्कूटर डिलीवर किए हैं और हमने अब तक का सबसे ज्यादा मासिक प्री-ऑर्डर प्राप्त किया है। कंपनी का कहना है कि वह घटकों की कमी के कारण केवल प्री-आर्डर का केवल एक अंश देने में सक्षम थे। हमने अपनी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए सक्रिय रूप से काम करना जारी रखा है। कंपनी ने कहा है कि बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए हमने फॉक्सकॉन के साथ एक रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया है।Ather-450-3बता दें कि एथर एनर्जी भारत में 450एक्स और 450 प्लस के साथ दो मॉडलों की पेशकश करती है और ये दोनों ही 2.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित हैं। इनके साथ एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर क्रमशः 100 किमी और 116 किमी की रेंज का दावा है।