स्टैंडर्ड डीआई 335 – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

standard di 535-2

स्टैंडर्ड डीआई 335 को 2592 सीसी 3-सिलेंडर वाटरकूल्ड डीजल इंजन मिलता है, जो कि 2000 आरपीएम पर 35 एचपी की पावर उत्पन करता है

साल 1975 से ही भारत में ट्रैक्टर और उपकरणों का निर्माण कर रही स्टैंडर्ड ट्रैक्टर कंपनी एक लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड है। यह कंपनी भारत में किसानों और व्यवसाइयों की विभिन्न जरूरतों की पूर्ति के लिए 35 एचपी की रेंज से लेकर 90 एचपी तक की रेंज में कुल 7 ट्रैक्टरों की पेशकश करती है। भारत में स्टैंडर्ड ट्रैक्टरों की कीमत 4.90 लाख रुपए से शुरू होकर 11.20 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक है।

यूं तो ब्रांड के भारतीय लाइनअप में स्टैंडर्ड डीआई 450, स्टैंडर्ड डीआई 345, स्टैंडर्ड डीआई 475, स्टैंडर्ड डीआई 450, स्टैंडर्ड डीआई 355, स्टैंडर्ड डीआई 460 और स्टैंडर्ड डीआई 490 जैसे कई पावरफुल और विश्वसनीय ट्रैक्टर हैं, लेकिन हम यहाँ स्टैंडर्ड डीआई 335 की बात कर रहे हैं। 35 एचपी की क्षमता वाला यह ट्रैक्टर सभी तरह के कृषि कार्यों और लोडिंग के कार्य के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है।

स्टैंडर्ड डीआई 335 का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

स्टैंडर्ड डीआई 335 ट्रैक्टर का कुल वजन 1,885 किलो है, जिसकी लंबाई 3,600 मिमी और चौड़ाई 1,675 मिमी की है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 390 मिमी है, जबकि इसकी हाइड्रोलिक क्षमता 1,200 किलो की है। स्टैंडर्ड डीआई 335 सिंगल क्लच के साथ आता है।

standard di 535-2

स्टैंडर्ड डीआई 335 के टायर

2 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर को फ्रंट में 6.0×16 रेसियो वाला टायर मिलता है, जबकि रियर टायर 12.4×28 रेसियो का है। इसके अलावा 13.6×28 रियर टायर वैकल्पिक है।

स्टैंडर्ड डीआई 335 की इंजन पावर और परफार्मेंस

स्टैंडर्ड डीआई 335 को पावर देने के लिए 2592 सीसी, 3-सिलेंडर वाटरकूल्ड डीजल इंजन मिला है, जो कि 2000 आरपीएम पर 35 एचपी की पावर उत्पन करता है। यह इंजन 10 फॉरवर्ड+2 रिवर्स गियरबाक्स से लैस है, जो कि ट्रैक्टर के संचालन को काफी स्मूथ बनाता है, जबकि इंजन में लगा वाटरकूल्ड सिस्टम संचालन के दौरान इंजन को ज्यादा गर्म होने से बचाता है।

डीआई 335 को 68 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक ट्रैक्टर को कार्य करने की अनुमति देता है। यह ट्रैक्टर 24.9 किमी (फॉरवर्ड स्पीड) और 6.32 (रिवर्स स्पीड) किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर हर तरह के कार्य के दौरान आरामदायक ड्राइविंग अनुभव और बेहतर कार्य क्षमता प्रदान करता है।

standard di 535

स्टैंडर्ड डीआई 335 की माइलेज

स्टैंडर्ड डीआई 335 को भारतीय किसानों के लिए एक लाभदायक सौदा माना जाता है। हालांकि इसका माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर हर तरह के कार्यों के दौरान बेहतर माइलेज देता है।

स्टैंडर्ड डीआई 335 की कीमत

भारत में स्टैंडर्ड डीआई 335 की कीमत 4.90 लाख से लेकर 5.10 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक है।