स्पोर्टी डिज़ाइन और नए 210 सीसी इंजन के साथ जल्द लॉन्च होगी नई हीरो करिज्मा XMR

2023-hero-karizma-xmr-2.jpg

हीरो मोटोकॉर्प आगामी 29 अगस्त को करिज्मा XMR को लॉन्च करेगी और बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इस प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल के ब्रांड एंबेसडर होंगे

एक वक्त युवाओं के बीच हीरो करिज्मा बाइक का क्रेज हुआ करता था, लेकिन बाद में कंपनी ने कम बिक्री के कारण इसे बंद कर दिया था, लेकिन अब यह बाइक फिर से नए अवतार में अपनी वापसी करने जा रही है। दरअसल हीरो मोटोकॉर्प ने नई करिज्मा के नए जेनरेशन का टीजर जारी किया है, जिसमें बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन दिखाई दिए हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि वे इस प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल के ब्रांड एंबेसडर होंगे।

इस टीजर को बॉलीवुड अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया है और इससे बाइक के डिजाइन के बारे में काफी हद तक जानकारी मिल रही है। बता दें कि हीरो करिज्मा के साथ ऋतिक रोशन का जुड़ाव 2003 में शुरू हुआ था और वे पहले भी इसके ब्रांड एंबेसडर रहे थे। साल 2011 में भी होंडा से अलग होने के बाद कंपनी ने करिज्मा को जारी रखा, लेकिन बाद में कम बिक्री के कारण कंपनी ने 2019 में इसे बंद कर दिया था।

हालाँकि अब कंपनी नई करिज्मा के साथ फिर से अपनी विरासत को नए डिजाइन के साथ नए खरीददारों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। टीजर की मानें तो 2023 हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 फेयर्ड बॉडी स्टाइल में एक फ्रेश डिजाइन है। इसमें शार्प फ्रंट फेशिया, डुअल टोन फ्रंट फेंडर, स्लीक एलिवेटेड टेल सेक्शन, उभरे हुए हैंडलबार और फ्रंट व रियर में एलईडी लाइटिंग के साथ ज्यादा यंग रुख मिलता है।

2023 hero karizma xmr

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्प्लिट सीटों के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल कंसोल भी है, जबकि यह ब्लैक-फिनिश वाले 17 इंच के अलॉय व्हील पर सवारी करता है। मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक में भी एक स्ट्रांग डिज़ाइन है, जो इसे पकड़ने में आसान बनाता है, जबकि सुविधाओं में एक लंबा ट्रैंगुलर विंडशील्ड भी शामिल है।

हालांकि अभी बाइक के पावरट्रेन की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 में 210 सीसी लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो कि 25 एचपी की पावर और 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित कर सकता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा।

कंपनी स्लिपर क्लच को स्टैंडर्ड के रूप में पेश कर सकती है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलेगा, जबकि बाइक को कंट्रोल करने के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलेंगे, साथ ही इसमें डुअल चैनल एबीएस को स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल की शुरूआती कीमत 1.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।