महिंद्रा एक्सयूवी700 में पैरालिंपियन के विशेष अनुरोध पर जुड़ी विशेष सीट

Mahindra XUV700-21

महिंद्रा एक्सयूवी700 में इस विशेष सीट को दिव्यांगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जोड़ा गया है, जो कि उनके प्रवेश व निकास को आसान बनाता है

भारत की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने कुछ दिनों पहले ही अपनी प्रीमियम एसयूवी एक्सयूवी700 को लॉन्च किया था, जो कि खरीददारों के लिए 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध है। इस एससूवी को एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 के साथ चार ट्रिम में बेचा जाता है, जिसकी कीमत 12.49 लाख रूपए से लेकर 22.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक रखी गई है।

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के कुछ विशेष वेरिएंट को भी तैयार किया है, जिसमें ओलपिंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और पैरालिंपियन सुमित अंतिल के लिए विशेष तौर पर बनाए गए जेवलिन एडिशन है। ये दोनों विशेष एडिशन दोनों खिलाड़ियों को जल्द गिफ्ट किए जाएंगे। इन दोनों कारों को कई मौकों पर कंपनी के प्लांट के पास देखा गया है।

इसके अलावा लगभग इसी दौर में पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला, दीपा मलिक ने महिंद्रा, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर से एक वीडियो जारी करके कारों में एक विशेष सीट का अनुरोध किया। इस वीडियो में दीपा को विशेष सीट वाली कार में प्रवेश करते हुए देखा गया था और लिखा था कि मैं इस तकनीक से प्रभावित हूं। इसलिए उम्मीद है कि भारत में ऑटोमोबाइल दुनिया हमें यह सम्मान और आराम दे सकती है।

बता दें कि पद्यश्री दीपा मलिक दिव्यांग खिलाड़ी है, जो कि शॉटपुट एवं जेवलिन थ्रो के साथ-साथ तैराकी एवं मोटर रेसलिंग से जुड़ी हुई हैं। इन्होंने 2016 पैरालंपिक में शॉटपुट में रजत पदक जीता था और राजीव गांधी खेलरत्न से भी सम्मानित हैं। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा था कि मुझे बड़ी एसयूवी चलाना पसंद है लेकिन अंदर और बाहर निकलना एक चुनौती है, मुझे यह सीट दें और मैं आपकी एसयूवी खरीदती हूं।

अब दीपा मलिक ने 2 महीने बाद अपने ट्विट के अपडेट की बात कही है। दरअसल उन्होंने हाल ही में महिंद्रा रिसर्च वैली का दौरा किया है, जहाँ उन्होंने नई एक्सयूवी700 में इस विशेष सीट का अनुभव किया है, जो कि विशेष तौर पर दिव्यांगों के लिए तैयार की गई है। उन्होंने इसे लेकर आनंद महिंद्रा का शुक्रिया भी अदा किया है और कहा है कि ये सीटें दिव्यांगों के लिए कार में एंट्री व एक्जिट को आसान बनाते हैं।Mahindra XUV700-22बता दें कि आने वाला हफ्ता एक्सयूवी700 के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि आगामी 30 अक्टूबर को इसकी पहली यूनिट इसके पहले मालिक को डीलीवरी की जानी है। कंपनी ने इस कार के लिए 7 अक्टूबर को बुकिंग शुरू की थी और अब तक इसे 65,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। देश में इस एसयूवी के खरीददार इसकी डिलीवरी प्रक्रिया के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

भारत में एक्सयूवी700 को 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों में बेचा जाता है और इसके फीचर्स में प्रमुख रूप से डैशबोर्ड पर दो 10.25-इंच के स्क्रीन, सेगमेंट में सबसे बड़ा पैनोरैमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, लैदर सीट, ऑल-एलईडी हेडलैंप, वायरलेस फोन चार्जर और 12-स्पीकर सिस्टम आदि दिए गए हैं।