सोनालिका वर्ल्डट्रैक 60 आरएक्स सिकंदर – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

sonalika wordtrc 60

सोनालिका वर्ल्डट्रैक 60 एसी को 3707 सीसी 4-सिलेंडर वाटर कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 2200 आरपीएम पर 60 एचपी की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत में ट्रैक्टरों और कृषि उपकरणों का निर्माण कर रही सोनालिका ट्रैक्टर एक लोकप्रिय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है। सोनालिका के भारतीय लाइनअप में 20 एचपी से लेकर 90 एचपी तक की रेंज में ट्रैक्टर हैं, जिनकी कीमत 3.20 लाख रुपए से लेकर 21.20 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक जाती है। सोनालिका के पोर्टफोलियो में डीआई 745III, 35 डीआई सिकंदर और डीआई 60 जैसे कई लोकप्रिय नाम हैं।

हम यहाँ सोनालिका डब्ल्यूटी 60 आरएक्स सिकंदर ट्रैक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि 60 एचपी की रेंज में आने वाला ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर की सबसे खास बात यह है कि इसके साथ एसी केबिन वैकल्पिक है, जो किसी भी परिस्थिती में ड्राइवर को लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है। इसकी खासियत को ही देखते हुए कंपनी इसे वर्ल्ड ट्रैक्टर के रूप में परिभाषित करती है और यह कृषि कार्यों के साथ-साथ व्यवसायिक कार्यों के निष्पादन के लिए भी उपयुक्त है।

सोनालिका डब्ल्यूटी 60 आरएक्स सिकंदर का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

सोनालिका डब्ल्यूटी 60 आरएक्स सिकंदर का व्हीलबेस 2,250 मिमी/2350 मिमी है, जबकि इसकी हाइड्रोलिक क्षमता 2,500 किलो है। इस ट्रैक्टर में 62 लीटर का भारी भरकम फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है।

sonalika wordtrc 60

सोनालिका डब्ल्यूटी 60 आरएक्स सिकंदर के टायर

4 व्हील ड्राइव सिस्टम और 2 व्हील ड्राइव सिस्टम के विकल्प के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का रेसियो 7.50-16 और 9.50-24 (वैकल्पिक) है और रियर टायर का रेसियो 16.9-28 है। डब्ल्यूटी 60 आरएक्स सिकंदर को कंट्रोल करने के लिए पावर स्टीयरिंग दिया गया है और इसकी अधिकतम स्पीड 37.51 किमी प्रति घंटा की है।

सोनालिका डब्ल्यूटी 60 आरएक्स सिकंदर की इंजन पावर और परफार्मेंस

डब्ल्यूटी 60 आरएक्स सिकंदर को पावर देने के लिए 3707 सीसी सीसी, 4-सिलेंडर वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 2200 आरपीएम पर 60 एचपी की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह सिंक्रोमेश 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स गियर बॉक्स से लैस है। इस ट्रैक्टर का वाटरकूल्ड इंजन ज्यादा समय तक कार्य करने के दौरान इंजन को ठंडा रखने में मदद करता है।

Sonalika wt60

सोनालिका 60 को बेहतर फंक्शन के लिए विकसित किया गया है और यही कारण है कि इसमें डबल टाइप क्लच है। सोनालिका वर्ल्डट्रैक 60 का इस्तेमाल कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल, प्लांटर और अन्य जैसे उपकरणों के लिए किया जा सकता है और इसे बेहतर ट्रैक्शन और फिसलन को कम करने के लिए ऑयल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं। एक्सेसरीज विकल्प के रूप में इसे टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्फर और ड्राबार आदि मिलता है।

सोनालिका डब्ल्यूटी 60 आरएक्स सिकंदर की माइलेज

हालांकि सोनालिका डब्ल्यूटी 60 आरएक्स सिकंदर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर हर तरह के कार्य के दौरान ज्यादा माइलेज प्रदान करता है।

सोनालिका डब्ल्यूटी 60 आरएक्स सिकंदर की कीमत

भारत में सोनालिका डब्ल्यूटी 60 आरएक्स सिकंदर की कीमत 7.90 लाख से लेकर 8.40 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक है।